Last Updated:
Anant Singh News : मोकामा विधानसभा क्षेत्र में सियासी माहौल गर्म हो गया है. एक ओर पूर्व विधायक अनंत सिंह जेल से बाहर आने के बाद चुनावी मैदान में वापसी का ऐलान कर चुके हैं और पोस्टरों के जरिये संदेश दे रहे है, व…और पढ़ें
जदयू नेता नीरज कुमार का विरोध
जदयू के वरिष्ठ नेता और एमएलसी नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि, अनंत सिंह पहले जदयू की सदस्यता तो ग्रहण कर लें तभी ना उम्मीदवारी होगी, बिना बच्चों के जन्म लिए लालन पालन कैसे हो सकता है. इसके साथ ही उन्होंने अनंत सिंह की आपराधिक छवि को मुद्दा बनाते हुए पार्टी नेतृत्व को अप्रत्यक्ष रूप से संदेश देने की कोशिश की है कि ऐसे व्यक्ति पर भरोसा करना जदयू की छवि को नुकसान पहुंचा सकता है. बता दें कि नीरज कुमार खुद भी मोकामा से चुनाव लड़ चुके हैं और इस बार भी दावेदारी कर रहे हैं, जिससे पार्टी के अंदर टिकट को लेकर विवाद बढ़ता हुआ लग रहा है.
मुख्यमंत्री-ललन सिंह से मुलाकात
अब सबको 15 सितंबर का इंतजार
मोकामा विधानसभा में सियासत फिर से गरमाई है .अनंत सिंह की जदयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार से राजनीतिक टकराव और टिकट को लेकर विवाद मोकामा की सियासत को और पेचीदा बना रहा है. बिहार चुनाव से पहले मोकामा विधानसभा क्षेत्र में सियासी हलचल तेज है. इन सबके बीच अब सबको इंतजार 15 सितंबर के कार्यकर्ता सम्मेलन का है जब मोकामा की सियासत का रुख लगभग तय हो जाएगा.
मोकामा सीट का सियासी महत्व

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें