होम राजनीति T.E.J.A.S.H.W.I. डिकोडेड… तेजस्वी ने नीतीश सरकार से पूछे 10 सवाल तो JDU ने बताया फुल फॉर्म!

T.E.J.A.S.H.W.I. डिकोडेड… तेजस्वी ने नीतीश सरकार से पूछे 10 सवाल तो JDU ने बताया फुल फॉर्म!

द्वारा

Last Updated:

Bihar Chunav 2025: बिहार की सियासत में तेजस्वी यादव और जदयू के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर 20 साल में बिहार की दो पीढ़ियों को बर्बाद करने का आरोप लगाया और सोशल मी…और पढ़ें

बिहार की बदहाली पर तेजस्वी के सवाल, जेडीयू बोली– उपद्रवी, पलायनवादी और अहंकारी हैं तेजस्वी
पटना. विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही बिहार की राजनीति गर्म हो गई है. खास तौर पर जदयू और राजद के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. इसी कड़ी मेंपूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के जरिए नीतीश कुमार और भाजपा की सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने बीते 20 वर्षों को बिहार की दो पीढ़ियों के लिए ‘बर्बादी’ का समय बताया और सरकार से 10 तीखे सवाल पूछे हैं. वहीं, जेडीयू के वरिष्ठ प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी के नाम ‘T.E.J.A.S.H.W.I.’ को डिकोड करते हुए तीखा तंज कसा और उन्हें ‘अहंकारी, पाखंडी और अयोग्य’ तक बता दिया है. बिहार में चुनाव से पहले बयानबाज़ी का यह दौर बेहद दिलचस्प हो चला है. आइये आगे जानते हैं तेजस्वी यादव ने सवाल पूछे तो जदयू ने कैसे ‘T.E.J.A.S.H.W.I.’ के नाम को किन शब्दों से डिकोड किया है.

तेजस्वी यादव के 10 सवाल – नीतीश सरकार से सीधा हिसाब

सबसे पहले जानते हैं कि तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर कैसे निशाना साधा और किस तरह बिहार की गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महिलाओं की असुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर कठघरे में खड़ा किया. तेजस्वी यादव ने पिछले 20 वर्षों को बिहार की दो पीढ़ियों के लिए ‘बर्बादी’ का काल बताते हुए कहा, जब वोट मांगने आएं तो भाजपा-जदयू से ये सवाल ज़रूर पूछिए. इसके साथ उन्होंने बिहार की बदहाली को लेकर 10 तीखे सवाल पूछे. तेजस्वी यादव ने जो सवाल पूछे, वे इस प्रकार हैं: बिहार सबसे गरीब राज्य क्यों है? महिलाएं असुरक्षित क्यों हैं? स्वास्थ्य व्यवस्था बेकार क्यों है? अपराध इतना क्यों है? भ्रष्टाचार इतना क्यों है? बेरोजगारी चरम पर क्यों है? पलायन मजबूरी क्यों बना हुआ है? स्कूल भवन क्यों नहीं बनते? उद्योग क्यों नहीं आते? शिक्षा व्यवस्था इतनी जर्जर क्यों है? तेजस्वी ने कहा कि इन सवालों का जवाब भाजपा और नीतीश कुमार कभी नहीं दे पाएंगे.

तेजस्वी यादव ने पूछे 10 सवाल

तेजस्वी के सवालों की बौछार पर जदयू का करारा पलटवार

तेजस्वी यादव के इन सवालों पर सियासत गर्म हो गई और तुरंत ही जेडीयू के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के आरोपों पर पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर उनके नाम TEJASHWI का व्यंग्यात्मक फुल फॉर्म साझा किया. तेजस्वी के हमले का जवाब देते हुए जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज भरे अंदाज में ‘TEJASHWI’ को डिकोड करते हुए तेजस्वी को Troublemaker (उपद्रवी), Escapist (पलायनवादी), Jealous (ईर्ष्यालु), Arrogant (अभिमानी), Selfish (स्वार्थी), Hypocrite (पाखंडी), Wasteful (फिजूलखर्ची), Incompetent (अयोग्य), और Total Egotistic (पूर्ण अहंकारी) करार दिया. नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी केवल आलोचना करते हैं, लेकिन उनके पास बिहार के विकास के लिए कोई ठोस योजना नहीं है.

जदयू का करारा पलटवार – “T.E.J.A.S.H.W.I. मतलब Troublemaker”

बिहार का सियासी माहौल गरमाया

बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव से पहले यह जुबानी जंग सियासी माहौल को और गरमा रही है. तेजस्वी की ‘नौकरी दो या सत्ता छोड़ो’ और ‘वोटर अधिकार यात्रा’ जैसी पहल ने युवाओं और बेरोजगारों को लुभाने की कोशिश की है. वहीं, जदयू और BJP ने तेजस्वी के आरोपों को खारिज करते हुए उनकी पार्टी RJD के शासनकाल को ‘जंगलराज’ करार दिया है.

और बढ़ेगी सियासी गर्मी

बहरहाल, बिहार में आगामी चुनाव की आहट के साथ ही राजनैतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. तेजस्वी यादव जहां नीतीश सरकार को ‘विफलता की प्रतीक’ बता रहे हैं, वहीं जदयू और भाजपा नेता उन्हें ‘विकास विरोधी’ करार दे रहे हैं. राजनीति के जानकारों का मानना है कि यह बयानबाज़ी आने वाले हफ्तों में और तीखी हो सकती है.

authorimg

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebihar

तेजस्वी ने नीतीश सरकार से पूछे सवाल तो JDU ने T.E.J.A.S.H.W.I. को किया डिकोड

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया