होम झारखंड Jamshedpur News : व्यापारी असुरक्षित, टीम संकल्प का सत्ता में आना जरूरी : सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना

Jamshedpur News : व्यापारी असुरक्षित, टीम संकल्प का सत्ता में आना जरूरी : सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना

द्वारा

साकची व बिष्टुपुर में टीम संकल्प के मुन्ना, नितेश व रामू देबुका ने चलाया जनसंपर्क अभियान

Jamshedpur News :

सिंहभूम चेंबर में महासचिव के पद पर चुनाव लड़ रहे सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, उपाध्यक्ष के पद पर नितेश धूत, सचिव रामू देबुका ने साकची व बिष्टुपुर में जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से समर्थन मांगा. कहा कि जमशेदपुर की मौजूदा स्थिति में टीम संकल्प को सत्ता में लाना जरूरी है. व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. व्यापार की स्थिति खराब है, ऐसे में जो व्यापारी हित में काम करे, वैसे लोगों को चेंबर का नेतृत्व करने की आवश्यकता है. टीम संकल्प के प्रत्याशी जुझारू हैं, उन्हें जिताना जरूरी है. मुन्ना के नेतृत्व में साकची डालडा लाइन, कपड़ा मार्केट, मेडिकल लाइन, झंडा चौक, टैंक रोड एवं कालीमाटी रोड में भी चुनाव प्रचार कर समर्थन मांगा. चुनाव प्रचार के दौरान चेंबर के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, पूर्व उपाध्यक्ष महेश चांदोलिया, पूर्व महासचिव भरत भसानी समेत अन्य सदस्यों से भी मिलकर समर्थन मांगा. चुनाव प्रचार में नितेश धूत, रामू देबुका, मोहित शाह, दिलीप कुमार गोयल, सीए अंकित अग्रवाल, अमन नरेडी, अमित खंडेलवाल, अरविंद मिश्रा, दीपक अग्रवाल गोलमुरी, कुशल कांत, साहेब सिंह, दीपक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सक्षम पलसानिया, जमीन देबुका, पवन देबुका, आशीष खन्ना, राजू सचदेवा, रौनक सोंथालिया समेत काफी संख्या में व्यापारी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया