केंदुआ.
न्यूनतम मजदूरी समेत अन्य मांगों को लेकर बीसीसीएल के बीएनआर साइडिंग स्थित कोल हैंडलिंग प्लांट के ठेका मजदूरों ने गुरुवार की सुबह चक्काजाम आंदोलन शुरू किया. हालांकि शाम को त्रिपक्षीय वार्ता के आश्वासन के बाद आंदोलन खत्म हो गया. इस दौरान लगभग 10 घंटे तक साइडिंग का काम ठप रहा. सुबह आंदालन की सूचना मिलने पर कुसुंडा क्षेत्रीय महाप्रबंधक वेदप्रकाश के नेतृत्व में एरिया प्रशासनिक अधिकारी देवाशीष बाग, ऐना पीओ बीके झा, डिस्पैच ऑफिसर पीके सिंह, बस्ताकोला जीएम अनिल कुमार सिन्हा, आरओसीपी पीओ केके सिंह एवं साइडिंग इंचार्ज हरेंद्र श्रीवास्तव पहुंचे और आंदोलन खत्म कर वार्ता की अपील की, पर मजदूर नहीं माने.
त्रिपक्षीय वार्ता के आश्वासन पर आंदोलन खत्म
बाद में केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने सोमवार को थाना परिसर में त्रिपक्षीय वार्ता का आश्वासन दिया. इसके बाद मजदूरों ने आंदोलन खत्म कर दिया. आंदोलन में दुखन पासवान, मानिकचंद नोनिया, अशोक पासवान, धर्मेंद्र पासवान, मोहम्मद मंसूर, धनेश्वर भुइयां, विकास राउत, जियाउद्दीन, सुरेन्द्र पासवान, कविंद्र राम, मनोहर राउत, सियाशरण यादव, मंजू देवी, गीता देवी, मुन्नी देवी, फूला देवी, श्यामपरी देवी और कृष्णा नोनिया आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है