होम विदेश फैशन को अरबों डॉलर के बिजनेस में बदलने वाले जियोर्जियो अरमानी का निधन

फैशन को अरबों डॉलर के बिजनेस में बदलने वाले जियोर्जियो अरमानी का निधन

द्वारा

इटली के मशहूर डिज़ाइनर जियोर्जियो अरमानी का 91 साल की उम्र में निधन हो गया है. अरमानी समूह ने एक बयान में शोक व्यक्त करते हुए इसकी जानकारी दी. फ़ैशन हाउस ने कहा, “अत्यंत दुःख के साथ अरमानी समूह अपने निर्माता, संस्थापक और अथक प्रेरक शक्ति, जियोर्जियो अरमानी के गुरुवार को मौत का ऐलान करता है.”

जियोर्जियो अरमानी फैशन की दुनिया में वो नाम था, जिसने कपड़ों को एक लग्जरी बना दिया. साथ ही फैशन को देखने का लोगों का नजरिया भी बदल दिया था. जियोर्जियो अरमानी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जून में बीमारी की वजह से वह अपने पहले रनवे शो में शामिल नहीं हो पाए थे. अरमानी को रेड कार्पेट फैशन की अगुवाई करने का श्रेय दिया जाता है. स्काई न्यूज के मुताबिक वह इस महीने एक बड़ी उपलब्धि का जश्न मनाने की योजना बना रहे थे. उन्होंने मिलान फैशन वीक के दौरान अपनी ब्रांड की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए एक बड़े कार्यक्रम की योजना बनाई थी.

-Wikimedia commons

फैशन को पैरिस से मिलान लाए थे अरमानी

कहा जाता है कि वह फैशन का केंद्र पेरिस से उठा कर मिलान ले आए थे. उन्होंने एक बार कहा था कि मैंने पुरुषों को महिलाओं के कपड़े पहनाने शुरू किए, और महिलाओं को पुरुषों के, जिसका फल यह हुआ कि दोनों को देखने का नज़रिया ही बदल गया.

उनके बारे में एक क़िस्सा और मशहूर कि डाक्टरी छोड़ कर उन्होंने पहले आर्मी ज्वाइन की. वहां वह हर अवसर पर इतना सज-धज कर जाते थे कि एक अफ़सर ने कहा- लड़के! तुम फौज छोड़ो, जाकर दर्जी ही बन जाओ.

Armani (2)

Getty Images

उन्होंने अफसर की बात को सीरियस लिया और फौज छोड़ दी. जब उन्होंने डिजाइनिंग का शुरू किया तो अरमानी नाम की एक ऐसी ब्रांड बना दी जो स्टेटस सिंबल मानी जाने लगी.

फ़ैशन की दुनिया 1970 में रखा था कदम

फ़ैशन की दुनिया में उन्होंने 1970 के दशक में अपने सिग्नेतर ‘अरमानी सूट’ की शुरुआत करके रेडी-टू-वियर इतालवी फ़ैशन को दुनिया के सामने ला दिया. इसके बाद, 1980 के दशक में उन्होंने महिलाओं के कपड़ों में क्लासिक स्टाइल की शुरुआत ‘पावर सूट’ के साथ की.

अरमानी को व्यापक रूप से रे जियोर्जियो (किंग जियोर्जियो) के नाम से भी जाना जाता था. वे कई प्रतिष्ठित हॉलीवुड परियोजनाओं का हिस्सा रहे और उन्होंने 1980 में अमेरिकन जिगोलो में रिचर्ड गेरे सहित कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ व्यक्तिगत रूप से काम किया.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया