होम देश Caramel popcorn pe kya hai GST tweets are back as GST Council announces new rates कैरेमल वाले पॉपकॉर्न पर कौन सा GST लगेगा? टैक्स स्लैब में बदलाव पर इंटरनेट पर आई मीम्स की बाढ़, India News in Hindi

Caramel popcorn pe kya hai GST tweets are back as GST Council announces new rates कैरेमल वाले पॉपकॉर्न पर कौन सा GST लगेगा? टैक्स स्लैब में बदलाव पर इंटरनेट पर आई मीम्स की बाढ़, India News in Hindi

द्वारा
Hindi NewsIndia NewsCaramel popcorn pe kya hai GST tweets are back as GST Council announces new rates

बीते दिनों पॉपकॉर्न के अलग अलग प्रकारों पर अलग अलग GST दर लगाए जाने पर लोगों ने खूब मजे लिए थे। अब GST दरों में बदलावों के साथ इस तरह के मीम्स एक बार फिर लौट आए हैं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानThu, 4 Sep 2025 03:31 PM

GST परिषद ने बुधवार को टैक्स स्लैब में बड़े बदलावों को मंजूरी है जिसके तहत रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले सामानों पर जीएसटी दरों में भारी कटौती की गई है। अब देश में GST के तहत 5 और 18 फीसदी के दो टैक्स स्लैब ही होंगे। सिन गुड्स और विलासिता की वस्तुओं जिसमें लग्जरी कारें, तंबाकू और सिगरेट शामिल हैं लिए भी 40 फीसदी का एक विशेष स्लैब बनाया गया है। निर्मला सीतारमण ने GST परिषद की 56वीं बैठक के बाद के बाद इन बदलावों की घोषणा की है, जिसके बाद इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई है।

सोशल मीडिया पर लोग नमकीन और कैरेमल पॉपकॉर्न की GST दरें पूछ रहे हैं। वहीं तम्बाकू और सिगरेट जैसे उत्पादों पर 40 फीसदी टैक्स लगाया जाएगा, जिसे लेकर भी लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बता दें कि GST 2.0 के तहत नमक और मसाले मिले पॉपकॉर्न पर 5 फीसदी GST लगेगा। यह दरें खुले आहे लेबल वाले पैकेट दोनों पर लागू होगा। हालांकि कैरेमल-कोटेड पॉपकॉर्न को 18 फीसदी स्लैब में रखा गया है, क्योंकि इसे शुगर कन्फेक्शनरी और गैर जरूरी आइटम माना गया है।

ये भी पढ़ें:खत्म हो गए GST के दो स्लैब, 22 सितंबर से क्या हो रहा सस्ता, चेक करें लिस्ट

सोशल मीडिया पर इससे जुड़े मीम तेजी से वायरल हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “विपक्ष के लिए एकमात्र असली मुद्दा यह है कि कारमेल पॉपकॉर्न पर जीएसटी क्या है? देश जानना चाहता है।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “GST घटाकर 5 फीसदी करने की वजह से पॉपकॉर्न आखिरकार सस्ता हो गया है। अब सिनेमा हॉल में ‘गोल्ड-प्लेटेड बटर पॉपकॉर्न, 699 रुपए’ देखने का बेसब्री से इंतजार है। आखिर छूट दर्शकों तक क्यों पहुंचे?” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “UPSC के छात्रों के लिए बड़ा अपडेट।”

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया