रांची. हरमू रोड स्थित श्याम मंदिर में शनिवार को रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया. खाटू नरेश समेत सभी देवी-देवताओं व गुरुजनों को नवीन पोशाक पहनाकर विशेष शृंगार किया गया. पंचमेवा व विशेष प्रसाद भोग अर्पित किया गया. दिन के 9.30 बजे से सत्य नारायण कथा व शालीग्राम पूजन मंदिर के आचार्य द्वारा किया गया. श्री श्याम भंडारा का आयोजन किया गया. इडली, नारियल चटनी, उपमा, केसरिया जलेबी, टॉफी का प्रसाद बांटा गया. भोग वितरण के बाद सदस्यों ने गोशाला जाकर गोमात की सेवा की. मौके पर पूर्व अध्यक्ष सुरेश सरावगी, विश्वनाथ नारसरिया, अध्यक्ष गोपाल मुरारका, अशोक, गौरव अग्रवाल, मनोज खेतान, श्रवण ढानढनिया, कृष्णा सिन्हा, विजय श्रीवास्तव, रतन शर्मा, अनुज मोदी, पवन केडिया, वेद भूषण जैन, राहुल अग्रवाल, कौशल चौधरी, अंकित कुमार, कृष्णा कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है