होम झारखंड विभिन्न स्कूलाें में मनाया गया रक्षाबंधन त्योहार, बहनों की रक्षा का लिया संकल्प

विभिन्न स्कूलाें में मनाया गया रक्षाबंधन त्योहार, बहनों की रक्षा का लिया संकल्प

द्वारा

बालूमाथ/बारियातू. शुक्रवार को बालूमाथ व बारियातू के कई स्कूल में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया. इस दौरान पर्व के मर्म की जानकारी भी बच्चों को दी गयी. बालूमाथ स्थित एंजल पब्लिक स्कूल में कक्षा एक से आठवीं की छात्राओं ने छात्रों की कलाई में रक्षासूत्र बांधा. भाइयों की लंबी उम्र की कामना की. भाइयों ने भी बहनों की रक्षा का संकल्प जताया. इस दौरान बच्चों को राखी की कहानी भी सुनायी गयी. मौके पर संचालक रवि कुमार मालाकार, प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार, संतोष कुमार, अनुराग कुमार सिंह, निशा कुमारी, हरितमा भारती, निखिल कुमार, मनोज कुमार, निकिता कुमारी, पूजा कुमारी, सीमा कुमारी, अनु कुमारी, शोभा कुमारी, गायत्री कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

किड्स ए जूनियर विद्यालय में भी रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया. प्रधानाध्यापक गजेंद्र वर्मा, शिक्षक जितेंद्र कुमार, छात्रा जिज्ञासा कुमारी, स्वीटी कुमारी, आराध्या कुमारी, प्रतिज्ञा कुमारी, करिश्मा कुमारी, भूमिका कुमारी, पीहू कुमारी, रोली कुमारी, मॉली कुमारी समेत अन्य लोग शामिल थे. उधर बारियातू स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में भी शुक्रवार को रक्षाबंधन उत्सव हर्ष के साथ मनाया गया. पारंपरिक रीति-रिवाज की जानकारी बच्चों को दी गयी. भैया-बहनों के बीच प्रेम, समर्पण व भाईचारे का भाव स्पष्ट दिखा. प्रधानाचार्य जीतेंद्र राम, आचार्य शशिकुमार सिंह ने कहा कि यह हमारी परंपरा का हिस्सा है. देवासुर संग्राम की कथा का उल्लेख किया. मौके पर आचार्य शशि कुमार सिंह, लक्ष्मण राम, वीणा देवी, खुशबू कुमारी, वंदना सिन्हा, सोनाली कुमारी, किरण देवी, सपना कुमारी, सुमन कुमारी मौजूद थे.

शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में भी रक्षाबंधन का त्योहार बच्चों ने मनाया. भाई के लंबी उम्र, सुख-समृद्धि व सफलता की कामना की. निदेशक शत्रुधन यादव, शिक्षिका बबीता कुमारी, प्रीति कुमारी, अंजली कुमारी, आरती कुमारी, सुशीला कुमारी, सपना कुमारी ने कार्यक्रम में विशेष भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया