होम झारखंड सात दिनों से निबंधन पदाधिकारी नहीं, कामकाज ठप

सात दिनों से निबंधन पदाधिकारी नहीं, कामकाज ठप

द्वारा

प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा जिला निबंधन कार्यालय पिछले सात दिनों से पूरी तरह ठप है. निबंधन पदाधिकारी विवेक पांडेय के स्थानांतरण के बाद नये पदाधिकारी द्वारा प्रभार नहीं लेने से जमीन की खरीद-बिक्री रुक गयी है. इस कारण सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा है, लेकिन जिला प्रशासन अब तक उदासीन है. कार्यालय, जहां सामान्य दिनों में रजिस्ट्री कराने वालों की भीड़ रहती थी, आजकल सन्नाटे में डूबा है. कर्मचारी दिन भर कुर्सी पर बैठे समय काट रहे हैं, जबकि रजिस्ट्री कराने वाले लोग बार-बार चक्कर लगाकर निराश लौट रहे हैं. सबसे ज्यादा मार दस्तावेज नवीसों (ताईद) पर पड़ी है. जमीन की रजिस्ट्री बंद होने से उनका काम पूरी तरह ठप है. कई की आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है. वे रोज दफ्तर आते हैं, लेकिन दिनभर खाली बैठकर लौटना पड़ता है. रजिस्ट्री नहीं होनों से लोगों को हो रही परेशान: शंभूनाथ दुबेजिला दस्तावेज नवीस संघ के अध्यक्ष शंभूनाथ दुबे ने कहा कि जिले के लिए यह दुर्भाय का विषय है कि जिले को निबंधन पदाधिकारी नहीं मिल पा रहा है. पुराने पदाधिकारी का स्थानांतरण हो गया है मगर नये पदाधिकारी अभी तक नहीं आये हैं. जिसके कारण जमीन की खरीद बिक्री नहीं हो पा रही है. रजिस्ट्री नहीं होने के कारण आम लोगो को परेशानी हो रही है. वहीं दस्तावेज नवीसों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिला प्रशासन इस समस्या का समाधान करें. स्थानांतरण के बाद भी नहीं आये पदाधिकारी पूर्व के जिला निबंधन पदाधिकारी विवेक पांडेय का स्थानांतरण होने के बाद कोई नया पदाधिकारी प्रभार लेने नहीं आया है. जानकारी के अनुसार एक पदाधिकारी का स्थानांतरण गढ़वा में हुआ था पर उन्होंने अन्य जिले में अपना स्थनांतरण करा लिया. इसके बाद किसी अन्य पदाधिकारी को भी प्रभार नहीं दिया गया है. जिससे समस्या गहराती जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया