होम विदेश अमेरिकी राष्ट्रपति को शैतान और जोकर कहते थे मादुरो के गुरु चावेज, 26 साल पुरानी दुश्मनी का बदला ले रहे ट्रंप?

अमेरिकी राष्ट्रपति को शैतान और जोकर कहते थे मादुरो के गुरु चावेज, 26 साल पुरानी दुश्मनी का बदला ले रहे ट्रंप?

द्वारा

वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति ह्यूगो चावेज और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप.

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ट्रंप के निशाने पर हैं. अमेरिका ने उनकी गिरफ्तारी पर 50 मिलियन डॉलर ईनाम का ऐलान किया है. मादुरो को ड्रग तस्करी गिरोह का सरगना बताया गया है, यूएस के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने ये दावा किया है कि मादुरो की शह पर ही अमेरिका के ड्रग्स का कारोबार चल रहा है. इसके अलावा उन पर अवैध ईरानी प्रवासियों को भी अमेरिका में भेजने का आरोप है.

अमेरिका के इस कदम से दुनिया हैरान है, 50 मिलियन डॉलर यानी की तकरीबन 4 अरब रुपये का ईनाम एक राष्ट्रपति की गिरफ्तारी के लिए रखे जाने पर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. वेनेजुएला के विदेश मंत्री इवान गिल ने तो इसे बकवास तक बता दिया है. हालांकि अमेरिका ने यूं ही मादुरो पर इतनी बड़ी राशि का इनाम घोषित नहीं किया. इसकी जड़ें काफी गहरी बताई जा रही हैं. ये भी माना जा रहा है कि ट्रंप 26 साल पहले मादुरो के गुरु द्वारा किए गए कारनामों का बदला ले रहे हैं.

26 साल पहले आखिर क्या हुआ था?

वेनेजुएला और अमेरिका के बीच विवाद की शुरुआत हुई थी तकरीबन 26 साल पहले. दरअसल 1999 में वेनेजुएला की कमान ह्यूगो चावेज ने संभाली थी. राष्ट्रपति बनने के तुरंत बाद ही चावेज ने अमेरिका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. यह तनाव इतना बढ़ा था कि अमेरिका ने तख्तापलट तक की कोशिश कर दी थी, हालांकि सफलता नहीं मिल सकी थी. ऐसा कहा जाता है कि जिस कम्युनिस्ट विचारधारा से अमेरिका परेशान है, उसका वीज चावेज ने ही बोया था. इसके बाद चावेज भी नहीं रुके और कई मौकों पर अमेरिकी राष्ट्रपतियों के बारे में शैतान और जोकर जैसे शब्द प्रयोग करते रहे हैं.

पहले बुश को बताया था शैतान

26 साल पहले बढ़े इस तनाव के बाद 2006 में वेनेजुएला के तत्कालीन राष्ट्रपति चावेज ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश पर कड़ा हमला बोला था. उन्होंने बुश को शैतान बताया था और कहा था कि वे खुद को दुनिया का मालिक समझते हैं. चावेज ने एक पहले बुश के भाषण पर कहा था कि कल शैतान यहां आया था और ठीक इसी जगह आज भी सल्फर की गंध आ रही है. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद चावेज ने खुद पर क्रॉस का चिह्रन बनाकर प्रार्थना की मुद्रा में हाथ जोड़े थे और छत की ओर देखा था. इसके बाद चावेज ने कहा था कि मैं अमेरिकी राष्ट्रपति को शैतान कहता हूं, जो यहां आया था और ऐसे बोल रहा था मानो वह पूरी दुनिया का मालिक हो.

ओबामा को कहा था जोकर

ह्यूगो यही नहीं रुके थे, 2011 में कैंसर के निदान के बाद जब अपनी पहली विदेश यात्रा पर जाने वाले तो उससे ठीक पहले 20 दिसंबर के दिन उन्होंने बराक ओबामा को जोकर बताया था. उन्होंने कहा था कि अपने शासन पर ध्यान दो, जिसे तुमने बर्बादी में बदल दिया है. ओबामा के लिए ये शब्द चावेज ने तब कहे थे जब ओबारा ने वेनेजुएला के ईरान और क्यूबा के साथ व्यापारिक और राजनीतिक संबंधों की आलोचना की थी. इस पर चावेज ने कहा था कि ओबामा ने हम पर हमले का फैसला किया है. यानी वे वेनेजुएला पर हमला कर वोट जीतना चाहते हैं. जो एक जोकर हैं, हमें शांति से जीने दें और अपने किए हुए वादों को पूरा करके वोट हासिल करें.

चावेज के ही चेले हैं मादुरो

वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो चावेज के ही चेले कहे जाते हैं. वह 1999 से 2013 तक सरकार में रहे चावेज के सबसे विश्वस्त करीबियों में शामिल थे. वह लंबे समय तक उनके विदेश मंत्री रहे और बाद में उपराष्ट्रपति बने. 2012 में चावेज को जब कैंसर हुआ तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर ये कहा था कि अगर उन्हें कुछ होता है तो मादुरो को ही अगला राष्ट्रपति चुना जाए. 2013 में चावेज की मौत के बाद मादुरो कार्यवाहक राष्ट्रपति बने और बाद में चुनाव जीतकर राष्ट्रपति बन गए.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया