Last Updated:
Bihar Chunav:अमित शाह ने मैथिली में ट्वीट कर मिथिलांचल की संस्कृति को भारत का अनन्य गहना बताया. उन्होंने राजद-कांग्रेस पर हमला करते हुए भाजपा की जीत का दावा किया और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

पटनाः गृहमंत्री अमित शाह ने मैथिली में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि “मिथिलांचलक संस्कृति सम्पूर्ण भारतक संस्कृति के अनन्य गहना अछि. अमित शाह ने अपने इस संदेश का हिंदी अनुवाद भी साझा करते हुए लिखा मिथिलांचल की संस्कृति पूरे भारत की संस्कृति का अनन्य गहना है. अमित शाह का यह ट्वीट मिथिला क्षेत्र के लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है और इसे क्षेत्रीय भाषा और संस्कृति के सम्मान के रूप में देखा जा रहा है. मिथिलांचल, जो बिहार और झारखंड के उत्तरी हिस्से के साथ नेपाल के तराई क्षेत्र तक फैला हुआ है, अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, मधुबनी पेंटिंग, लोक संगीत और अद्वितीय परंपराओं के लिए प्रसिद्ध है. गृह मंत्री के इस संदेश को कई लोगों ने मिथिला के प्रति उनके स्नेह और सम्मान का प्रतीक बताया है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह के क्षेत्रीय भाषाई संदेश स्थानीय जनता के साथ सीधा भावनात्मक जुड़ाव बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं.
मिथिलांचलक संस्कृति सम्पूर्ण भारतक संस्कृति के अनन्य गहना अछि।
मिथिलांचल की संस्कृति पूरे भारत की संस्कृति का अनन्य गहना है। pic.twitter.com/kESyeSyHfZ