लिट्टीपाड़ा. पंचायत स्तरीय योजनाओं की प्रगति को लेकर गुरुवार को सभी कर्मियों के साथ बीडीओ संजय कुमार ने समीक्षा बैठक की. बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना सहित विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की गहन समीक्षा की गयी. बीडीओ ने मनरेगा योजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराज़गी जताते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत गड्ढा खुदाई, जलकुण्ड, सीपीटी बागवानी घेराबंदी जैसे कार्यों को लक्ष्यानुसार पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. सभी पंचायतों से अद्यतन प्रगति रिपोर्ट की मांग की गयी. अनुसूचित जाति एवं महिला श्रमिकों की पीडी जेनरेशन, लेबर एंगेजमेंट, लंबित योजनाओं की शीघ्र पूर्णता, दीदी बाड़ी योजना, एवं अबुआ आवास योजना में कार्ययोजना बनाने के दिशा-निर्देश दिए. साथ ही अबुआ आवास कनवर्जेन्स में खराब प्रदर्शन करने वाले पंचायतों के पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी. पीएम-जनमन और पीएम आवास योजना की प्रगति शीघ्र लाने का निर्देश भी दिया गया. 15वें वित्त आयोग अंतर्गत समीक्षा में पिछले 4 वर्षों की योजना पंजियों की तैयारी के साथ 2025-26 के लिए नई योजना पंजियों और अभिलेखों को अद्यतन करने का आदेश बीडीओ ने दिया. मौके पर प्रखंड कमल पहाड़िया, मानिक दास, साइमन हेंब्रम, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी केसी दास सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है