होम बिज़नेस Hero motocorp result profit flat at 1126 crore rs revenue falls check detail हीरो मोटोकॉर्प को हुआ ₹1126 करोड़ का मुनाफा, विदेश के लिए है तगड़ा प्लान, Business Hindi News

Hero motocorp result profit flat at 1126 crore rs revenue falls check detail हीरो मोटोकॉर्प को हुआ ₹1126 करोड़ का मुनाफा, विदेश के लिए है तगड़ा प्लान, Business Hindi News

द्वारा

इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1126 करोड़ रुपये का स्थिर नेट प्रॉफिट दर्ज किया। हीरो मोटोकॉर्प तेजी से वैश्विक विस्तार कर रही है और उसकी योजना 2025-26 की दूसरी तिमाही में जर्मनी, फ्रांस, स्पेन और ब्रिटेन के बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Aug 2025 08:41 PM

Hero motocorp result: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी- हीरो मोटोकॉर्प ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1126 करोड़ रुपये का स्थिर नेट प्रॉफिट दर्ज किया जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 1123 करोड़ रुपये था। इस अवधि में राजस्व 6% घटकर 9,579 करोड़ रुपये रह गया। तिमाही के लिए एबिटा 1,382 करोड़ रुपये जबकि मार्जिन 14.4% रहा।

क्या कहा कंपनी के अधिकारी ने?

कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी विवेक आनंद ने कहा-हमारे एंट्री लेवल और डीलक्स मोटरसाइकिलों, 125 सीसी स्कूटर सेग्मेंट की मजबूत डिमांड के कारण हमारा मुनाफा और मार्जिन मजबूत बना रहा। डिमांड, आगामी त्योहारी सीजन और नए उत्पादों के लॉन्चिंग की वजह से हमें आने वाली तिमाहियों में भी ग्रोथ जारी रहने की उम्मीद है।

कंपनी का प्लान

हीरो मोटोकॉर्प तेजी से वैश्विक विस्तार कर रही है और उसकी योजना 2025-26 की दूसरी तिमाही में जर्मनी, फ्रांस, स्पेन और ब्रिटेन के बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की है। बीते दिनों कंपनी के चेयरमैन पवन मुंजाल ने यह बात कही। मुंजाल ने कंपनी की 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि हीरो मोटोकॉर्प भविष्य में निवेश कर रही है – भारत और उससे आगे। उन्होंने कहा कि एक साहसिक वैश्विक विस्तार योजना के तहत हीरो मोटोकॉर्प वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में जर्मनी, फ्रांस, स्पेन और ब्रिटेन में अपनी उपस्थिति का विस्तार करेगी।

बिक्री में उछाल

हीरो मोटोकॉर्प के मुताबिक जुलाई 2025 में थोक बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 4,49,755 इकाई हो गई। एक साल पहले इसी अवधि में उसने 3,70,274 इकायों की बिक्री की थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसकी घरेलू बिक्री जुलाई 2024 के 3,47,535 इकाई के मुकाबले इस बार बढ़कर 4,12,397 इकाई हो गई। कंपनी ने कहा कि जुलाई में निर्यात भी बढ़कर 37,358 इकाई हो गया, जबकि एक साल पहले यह 22,739 इकाई था।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया