शेयर बाजार में आज बुधवार को डिफेंस कंपनी के शेयर फोकस में हैं। बुधवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), भारत डायनेमिक्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), BEML और अन्य डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गई है।
Defence Stock: शेयर बाजार में आज बुधवार को डिफेंस कंपनी के शेयर फोकस में हैं। बुधवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), भारत डायनेमिक्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), BEML और अन्य डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गई है। डिफेंस कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे एक अच्छी खबर है। दरअसल, सरकार द्वारा लगभग ₹67,000 करोड़ की प्रमुख सैन्य परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।
क्या है डिटेल
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने भारत की सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी दी, जिनमें लगभग ₹67,000 करोड़ की लागत से लंबी अवधि तक चलने वाले ड्रोन, माउंटेन रडार और मिसाइल सिस्टम की खरीद शामिल है। एनालिस्ट का मानना है कि HAL, BEL, BDL, सोलर इंडस्ट्रीज, डेटा पैटर्न्स (इंडिया), MIDHANI जैसी रक्षा कंपनियों को इन कॉन्ट्रैक्ट्स से फायदा हो सकता है।
भारतीय सेना के लिए, BMP के लिए थर्मल इमेजर-आधारित ड्राइवर नाइट साइट की खरीद हेतु आवश्यकता की स्वीकृति (AoN) प्रदान की गई। रक्षा मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इससे BMP की रात्रिकालीन ड्राइविंग क्षमता बढ़ेगी और मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री को बेहतर गतिशीलता और परिचालन लाभ मिलेगा।
क्या है योजना
भारतीय नौसेना के लिए, कॉम्पैक्ट ऑटोनॉमस सरफेस क्राफ्ट, ब्रह्मोस फायर कंट्रोल सिस्टम और लॉन्चरों की खरीद और बराक-1 पॉइंट डिफेंस मिसाइल सिस्टम के एडवांस के लिए एओएन प्रदान किया गया। भारतीय वायु सेना के लिए, डीएसी ने माउंटेन रडार की खरीद और सक्षम/स्पाइडर हथियार सिस्टम के एडवांस को मंजूरी दी। तीनों सेनाओं के लिए मध्यम ऊंचाई वाले लॉन्ग एंड्योरेंस (एमएएलई) रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट (आरपीए) की खरीद के लिए भी एओएन प्रदान किया गया। इसके अलावा, डीएसी ने सी-17 और सी-130जे बेड़े के रखरखाव और एस-400 लॉन्ग रेंज एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम के व्यापक वार्षिक रखरखाव अनुबंध के लिए भी एओएन प्रदान किया है।
किन शेयरों में कितनी तेजी
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर में आज मामूली तेजी देर्ज की गई और यह शेयर 4619.90 रुपये पर आ गया। BEL के शेयर में 2% तक की तेजी देखी गई और यह शेयर 393.45 रुपये के इंट्रा डे हाई पर आ गया था। भारत डायनेमिक्स के शेयर में 2% तक की तेजी आई और यह शेयर 1618 रुपये के इंट्रा डे हाई पर आ गया।