Last Updated:
Bihar Chunav: बिहार की सियासत में चिराग पासवान का हर बयान सुर्खियां बटोर रहा है. एनडीए के सहयोगी होने के बावजूद नीतीश सरकार पर उनके तीखे तेवर जगजाहिर हैं. उन्होंने हाल के दिनों में कई बार बिहार की कानून-व्यवस्थ…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- चिराग पासवान का सियासी दांव, एनडीए में रहकर नीतीश कुमार पर निशाना भी.
- चिराग की महत्वाकांक्षा और नीतीश की चुनौती, NDA में रहकर नीतीश पर हमला.
- प्रशांत किशोर से तारीफ कर नए सियासी समीकरण का संकेत दे रहे चिराग पासवान.
चिराग पासवान ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में महत्वाकांक्षा को लेकर कहा, महत्वाकांक्षी होना गलत नहीं, लेकिन मेरी महत्वाकांक्षा गठबंधन से ऊपर नहीं. उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के चुनाव लड़ने की बात दोहराई. लेकिन, चिराग पासवान के बयानों से साफ है कि वे बिहार में अपनी पार्टी की हिस्सेदारी बढ़ाना चाहते हैं.बता दें कि वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने अकेले 135 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसने जेडीयू को नुकसान पहुंचाया था. इस बार भी उनकी रणनीति सीट बंटवारे में बड़ा हिस्सा हासिल करने की बताई जा रही है.
नीतीश से नाखुश पर रहेंगे एनडीए में
प्रशांत किशोर के साथ तारीफों का आदान-प्रदान
चिराग पासवान और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की आपसी तारीफें भी सियासी गलियारों में चर्चा का विषय हैं. दोनों नीतीश सरकार की आलोचना करते हैं जिससे नए समीकरण की अटकलें तेज हैं. हालांकि, चिराग पासवान ने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता एनडीए के साथ है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही वह चुनाव लड़ेंगे. उन्होने यह भी साफ किया है कि आगामी पांच वर्षों तक नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री रहने वाले हैं. हालांकि, बीच-बीच में चिराग पासवान की पीके की तारीफ को लेकर कन्फ्यूजन भी पैदा हो रहा है और प्रशांत किशोर की यह तारीफें भविष्य में गठजोड़ की संभावना को जन्म दे रही हैं.
बिहार की सियासत में मायने
राजनीतिक के जानकार कहते हैं कि दरअसल, चिराग पासवान की रणनीति बिहार में दलित और गैर-यादव पिछड़े वर्गों में अपनी पैठ बढ़ाने की है. उनकी “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” की नीति युवाओं और बहुजन समुदायों को आकर्षित कर रही है. 2025 के विधानसभा चुनाव में वे अधिक सीटें हासिल कर किंगमेकर की भूमिका निभाना चाहते हैं. जाहिर है चिराग पासवान एक ओर नीतीश को समर्थन देने की बात करते हैं, लेकिन दूसरी ओर उनकी सियासी महत्वाकांक्षा भी जाहिर हो रही है जिससे एनडीए के भीतर तनाव बढ़ जाता है.

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें