Last Updated:
Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार में सियासी घमासान जारी है. तो वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कैबिनेट बैठक में बड़े फैसले लेने वाले हैं. पढ़ें बिहार पॉलिटिक्स से जुड़े ताजा अपडेटस्…
बिहार विधानसभा चुनाव ताजा अपडेटस्…
Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी मंगलवार को बिहार के नालंदा में दौरे पर जाने वाले हैं. जहां वह नालंदा जिले में उद्घाटन और शिलान्यास का कार्यक्रम करेंगे. इस दौरान 862 करोड़ 63 लाख की लागत से नालंदा जिला में 4 लेन सड़क के निर्माण का शिलान्यास करेंगे. 81 करोड़ 37 लाख की लागत से राजगीर रोड ओवर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे.
Bihar Chunav LIVE: CM नीतीश आज राजगीर को देंगे बड़ी सौगात
Bihar Chunav LIVE: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नालंदा जिले के राजगीर पहुंच रहे हैं. जहां वह जिलेवासियों के साथ-साथ देशी विदेशी पर्यटकों को एक बड़ी सौगात देंगे. बता दें कि, राजगीर बख्तियारपुर रेलखंड पर 8137.47 करोड़ रुपये की लागत से बना फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा 862.63 करोड़ रुपये की लागत से एनएच 30 सालेपुर- नूरसराय -सिलाव- बौद्ध सर्किट पर्यटक मार्ग का शिलान्यास भी करेंगे, जिसको लेकर तैयारियां की जा रहीं हैं. आप देख सकते हैं कि किस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही हैं.
Bihar Chunav LIVE: जेडीयू नेता नीरज कुमार बोले- डबल एपिक नंबर वाले की नकल कौन करेगा?
Bihar Chunav LIVE: जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि- नितीश कुमार जी अपने पुरे कार्यकाल में बिहारी अस्मिता को गौरव के स्ताहन पर पहुंचाया है. तेजस्वी के बयान पर कहा कि DOMICILE नीति कहां लिखे हैं वह हमें दिखा दें उनका संकल्प है न हमारे पास है. जिसका डबल एपिक नम्बर रहेगा उसका कौन नकल करेगा? विपक्ष के नेता का दो एपिक नंबर कैसे, चुनाव आयोग को तो जबाब देना तो होगा ही न.
Bihar Chunav LIVE: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने निशाना साधा
Bihar Chunav LIVE: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधा. बिहार में 15 साल लालू प्रसाद जी का वो कुख्यात नब्बे का दौर वाला शासन रहा. उसके पहले 40 साल बिहार की बदहाली वाला कांग्रेस का शासन रहा. केंद्र में RJD-Congress मिलकर 2014 तक शासन किए, लेकिन बिहार में न रोजगार ला पाये. न व्यापार ला पाये. न जातिवार जनगणना करा पाये. न बिहार के युवाओं को बिहार में अवसर देने की नीति लागू कर पाये, लेकिन एनडीए सरकार कुछ भी करे तो कूद कर क्रेडिट लेने निकल पड़ते हैं. अगर अपनी सरकार रहते इनमे से कुछ किए होते तो आज क्रेडिट लेने के लिए छटपटाना नहीं पड़ता. आरजेडी कांग्रेस की पहचान है- एक क्रेडिटखोर तो दूसरा क्रेडिट चोर है.
Shibu Soren Funeral Live: तेजस्वी यादव शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रवाना
Shibu Soren Funeral Live: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “हमें कल यह दुखद समाचार मिला. मैं अब रांची के लिए रवाना हो रहा हूं. हम शिबू सोरेन के योगदान को कभी नहीं भूल सकते… मुझे लगता है कि शिबू सोरेन के निधन से देश को बहुत बड़ी क्षति होगी…उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. यह रामगढ़ जिले में होगा इसलिए हम वहां जा रहे हैं…”
#WATCH पटना, बिहार: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “हमें कल यह दुखद समाचार मिला। मैं अब रांची के लिए रवाना हो रहा हूं। हम शिबू सोरेन के योगदान को कभी नहीं भूल सकते…मुझे लगता है कि शिबू सोरेन के निधन से देश को बहुत बड़ी क्षति… pic.twitter.com/F17Db95xpF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2025
Bihar Chunav LIVE: तेजस्वी यादव बोले- हमारी कॉपी कर रही नीतीश सरकार…
Bihar Chunav LIVE: बिहार में डोमिसाइल नीति की घोषणा पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “जहां तक डोमिसाइल की बात है, हमने इस बात को पहले ही कहा था कि जब हमारी सरकार आएगी , तो हम इसे लागू करेंगे. यह सरकार वही कर रही है जो तेजस्वी कह रहा है. आने वाले दिनों में आप देखना कि वे ‘माई बहन मान’ योजना की भी कॉपी करेंगे. उनके पास अपना कोई विजन या रोडमैप नहीं है.”
#WATCH पटना: बिहार में डोमिसाइल नीति की घोषणा पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “जहां तक डोमिसाइल की बात है, हमने इस बात को पहले ही कहा था कि जब हमारी सरकार आएगी , तो हम इसे लागू करेंगे। यह सरकार वही कर रही है जो तेजस्वी कह रहा है। आने वाले दिनों में आप देखना कि वे ‘माई बहन मान’… pic.twitter.com/2gQAjv6Fv7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2025
Bihar Voter List Controversy: राहुल गांधी के चेला हुए तेजस्वी… BJP नेता का हमला
Bihar Voter List Controversy: तेजस्वी यादव के प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गलत ईपिक नंबर की जानकारी देने के मामले को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव सेंसेशन फैलाना चाहते हैं. गलत जानकारी देने को लेकर उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव लालू प्रसाद यादव के पुत्र हैं, लेकिन वह राहुल गांधी के चेला हो गए हैं. जिस तरह से राहुल गांधी कहते हैं कि वह बोलेंगे तो भूचाल आ जाएगा. उनके पास एटम बम है, लेकिन हुआ कुछ नहीं. यह लोग जैसा कर रहे हैं उसका उल्टा इन्हीं पर पड़ रहा है.