IPO News Updates: हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ (Highway Infrastructure IPO) आज यानी 5 अगस्त को खुल रहा है। रिटेल निवेशक 7 अगस्त 2025 तक दांव लगा पाएंगे। यह मेनबोर्ड आईपीओ ग्रे मार्केट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।
IPO News Updates: हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ (Highway Infrastructure IPO) आज यानी 5 अगस्त को खुल रहा है। रिटेल निवेशक 7 अगस्त 2025 तक दांव लगा पाएंगे। यह मेनबोर्ड आईपीओ ग्रे मार्केट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के विषय में …
क्या है प्राइस बैंड
हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ का प्राइस बैंड 65 रुपये से 70 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 211 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 13715 रुपये का दांव लगाना होगा।
इस आईपीओ का साइज 130 करोड़ रुपये का है। कंपनी 1.39 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के तहत 46 लाख शेयर जारी करेगी। बता दें, फ्रेश शेयर के जरिए कंपनी 97.52 करोड़ शेयर जारी करेगी।
किसके लिए कितना हिस्सा आरक्षित
क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए अधिकतम 30 प्रतिशत हिस्सा ही आरक्षित रहेगा। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 40 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा। वहीं, एनआईआई के लिे कम से कम 30 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रहेगा।
ग्रे मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन कैसा? (Highway Infrastructure IPO GMP Today)
इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 40 रुपये के प्रीमियम पर आज ट्रेड कर रही है। मौजूदा जीएमपी 57 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्टिंग की ओर संकेत दे रही है। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि जीएमपी में गिरावट नहीं हो रही है। पिछले कई दिनों से यह स्थिर है।
Pantomath Capital Advisors Pvt Ltd का बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है। वहीं, बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। बता दें, कंपनी की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई में होगी।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)