होम देश Dominance of a Few countries Would not Work Anymore Jaishankar Stern Message Amid Donald Trump Tariff Threat कुछ देशों का ही बोलबाला न रहे… ट्रंप की टैरिफ धमकी के बीच जयशंकर की दो टूक, India News in Hindi

Dominance of a Few countries Would not Work Anymore Jaishankar Stern Message Amid Donald Trump Tariff Threat कुछ देशों का ही बोलबाला न रहे… ट्रंप की टैरिफ धमकी के बीच जयशंकर की दो टूक, India News in Hindi

द्वारा
Hindi NewsIndia NewsDominance of a Few countries Would not Work Anymore Jaishankar Stern Message Amid Donald Trump Tariff Threat

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि भारत विश्व में एक ऐसी व्यवस्था देखना चाहता है जो निष्पक्ष हो और जिसमें केवल कुछ देशों का प्रभुत्व नहीं बल्कि सभी देशों का प्रतिनिधित्व हो।

Gaurav Kala नई दिल्ली, पीटीआईTue, 5 Aug 2025 01:02 AM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ बढ़ाने की धमकी के बीच भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने वैश्विक मंच से बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि दुनिया आज जटिल और अनिश्चित समय से गुजर रही है और ऐसे में जरूरत एक निष्पक्ष और सभी देशों का प्रतिनिधित्व करने वाली वैश्विक व्यवस्था की है, न कि कुछ देशों के प्रभुत्व वाली।

जयशंकर ने यह बात दिल्ली में आयोजित बिम्सटेक पारंपरिक संगीत महोत्सव ‘सप्तसुर’ के उद्घाटन कार्यक्रम में कही। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “हम ऐसे दौर में जी रहे हैं जहां राजनीतिक और आर्थिक पुनर्संतुलन की जरूरत है। हमें ऐसी व्यवस्था चाहिए जो सबकी हो, किसी एक या दो देशों की नहीं।”

ट्रंप की धमकी और भारत का रुख

सोमवार को ट्रंप ने एक बार फिर रूसी तेल पर भारत को धमकी दे डाली। उन्होंने टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी दी। कहा कि अगर देश उनकी शर्तें नहीं मानते तो वह आयात शुल्क बढ़ा देंगे। इस बयान के बाद अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक तनाव की आशंका बढ़ गई है।

जयशंकर का जवाब

जयशंकर ने बिना किसी देश का नाम लिए कहा कि संस्कृति और परंपरा से जुड़ाव ही हमारी असली ताकत है। अगर हम अपनी पहचान को लेकर आश्वस्त हैं, तभी हम भविष्य को आत्मविश्वास से आकार दे सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि परंपराएं सिर्फ अतीत से जुड़ी चीज़ नहीं हैं, बल्कि वे हमें दुनिया के सामने सम्मान और गरिमा के साथ खड़ा करने का जरिया हैं।

ये भी पढ़ें:जो जरूरी होगा वो करेंगे, ट्रंप की धमकियों से नहीं डरा भारत; रूसी तेल पर खोली पोल
ये भी पढ़ें:ट्रंप ने भारत को दे दी धमकी, करने वाले हैं टैरिफ में भारी इजाफा; इस बात पर उखड़े

जयशंकर का यह बयान सीधे तौर पर ट्रंप के टैरिफ बयान की प्रतिक्रिया नहीं है, लेकिन इसमें भारत की कूटनीतिक स्थिति का साफ संकेत पता चलता है। इससे पहले विदेश मंत्रालय भी स्पष्ट कर चुका है कि भारत राष्ट्रीय हितों और आर्थिक सुरक्षा की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया