Last Updated:
Bihar Cabinet: नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 5 अगस्त 2025 को मंत्रिमंडल बैठक होगी जिसमें शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति लागू करने, रसोइया, रात्रि प्रहरी, और अनुदेशकों के मानदेय बढ़ाने पर चर्चा होगी.
हाइलाइट्स
- शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति लागू होगी
- रसोइया, रात्रि प्रहरी, अनुदेशकों के मानदेय में बढ़ोतरी होगी
- नीतीश सरकार शिक्षा और रोजगार पर विशेष जोर दे रही है
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार, 5 अगस्त 2025 को मंत्रिमंडल की अहम बैठक होने जा रही है. यह बैठक सुबह 10:30 बजे मंत्रिमंडल सचिवालय में आयोजित होगी. सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा होगी और इन पर मुहर लगने की प्रबल संभावना है. इनमें शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति लागू करना, रसोइया, रात्रि प्रहरी, और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के मानदेय में बढ़ोतरी जैसे अहम मुद्दे शामिल हैं.
नीतीश सरकार ने पहले ही शिक्षक भर्ती में बिहार के मूल निवासियों को प्राथमिकता देने की घोषणा कर दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 4 अगस्त 2025 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स‘ पर पोस्ट कर बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-4) से डोमिसाइल नीति लागू होगी. इस नीति के तहत बिहार के निवासियों को शिक्षक भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे स्थानीय युवाओं को अधिक अवसर मिलेंगे. शिक्षा विभाग को इस संबंध में नियमों में आवश्यक संशोधन करने के निर्देश दिए गए हैं.
रसोइया, रात्रि प्रहरी और अनुदेशकों के मानदेय में बढ़ोतरी की संभावना
शिक्षा और रोजगार पर नीतीश सरकार का विशेष जोर
इसके अलावा, नीतीश सरकार ने 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख नौकरियों और 34 लाख रोजगार के अवसर प्रदान करने का वादा किया है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार कई विभागों में भर्ती प्रक्रियाओं को तेज कर रही है. मंगलवार की बैठक में भी नौकरी और रोजगार से जुड़े कुछ और प्रस्तावों पर फैसले लिए जा सकते हैं.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें