व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट. Image Credit source: Getty Images
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट की प्रेस सचिव के बारे में जो कहा है, उससे वह खुद ही घिरते नजर आ रहे हैं. दरअसल ट्रंप ने प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट की खूब तारीफ की, उन्होंने लेविट के होंठों को मशीनगन की तरह बताया है. ट्रंप के इसी बयान को कहा जा रहा है कि उन्होंने इस बार अपनी मर्यादा ही लांघ दी है.
प्रेस सचिव के लिए ऐसे शब्दों में बात करना कई लोगों को अजीब और असहज लगा. कहा जाने लगा राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठे व्यक्ति को ऐसा बयान शोभा नहीं देता, लेकिन ट्रंप तो ट्रंप हैं. वो ऐसे विवादों की चिंता शायद ही करते हों. ट्रंप ये जानते थे कि वो एक सार्वजनिक इंटरव्यू में बैठे हैं. जहां कैमरा उनकी हर बात को रिकॉर्ड कर रहा है, फिर भी वो अपनी प्रेस सचिव को लेकर शब्दों की सीमा लांघ गए।
ट्रंप ने कैरोलिन लेविट के बारे में क्या कहा?
सबसे पहले जानते हैं कि आखिर ट्रंप ने कैरोलिन लेविट के बारे में क्या कहा है? दरअसल ट्रंप से जब कैरोलिन लेविट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने तुरंत कहा कि कैरोलिन बेहतरीन हैं, वो फिलहाल स्टार हैं. उनके जैसा प्रेस सचिव व्हाइट हाउस में अब तक कोई नहीं रहा है. कैरोलिन का चेहरा, दिमाग और होंठ बेमिसाल हैं. जब वो बोलती हैं तो उनके होंठ ऐसे हिलते हैं जैसे कोई मशीनगन हो.
कौन हैं कैरोलिन लेविट
कैरोलिन लेविट को अक्सर आपने व्हाइट हाउस में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए देखा होगा.27 साल की लेविट पत्रकारों के सामने सरकार का पक्ष रखती हैं. कुछ दिन पहले ही लेविट ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार देने की मांग की थी. दावा किया था कि ट्रंप ने 6 शांति समझौते करवाए हैं. ऐसे में वो नोबेल के सच्चे हकदार हैं.इसके बाद से ही ट्रंप अपनी प्रेस सचिव कैरोलिन से काफी खुश नजर आ रहे हैं.वह व्हाइट हाउस के उन अधिकारियों में शामिल हैं जो ट्रंप की गुडबुक्स में हैं. विदेश दौरों पर भी अक्सर उन्हें ट्रंप के साथ देखा जाता है.
कैसा रहा है कैरोलिन का करियर
कैरोलिन ने अपने करियर की शुरुआत व्हाइट हाउस से की थी. वो वर्ष 2017 में इंटर्न के तौर पर व्हाइट हाउस से जुड़ी. व्हाइट हाउस प्रेस ऑफिस में काम करना शुरू किया. दो साल बाद वर्ष 2019 में उन्हे व्हाइट हाउस में सहायक प्रेस सचिव बना दिया गया. 2020 में जब ट्रंप राष्ट्रपति पद का चुनाव हारे तो कैरोलिन राजनीति में उतरीं. न्यू हैम्पशायर से चुनाव लड़ा लेकिन हार गईं. पिछले साल जब ट्रंप जीते तो उन्होंने लेविट को व्हाइट हाउस का प्रेस सचिव बनाने का ऐलान किया. जनवरी 2025 से वो इस पद पर हैं. कैरोलिन लेविट शादीशुदा हैं. उन्होंने 2023 में रियल एस्टेट कोरोबारी निकोलस रिकियो से शादी की. जो उम्र में उनसे 32 साल बड़े हैं.
ट्रंप के बयान पर छिड़ी बहस
ट्रंप ने जो कुछ कहा उसके बाद अमेरिका में बहस हो रही है कि कोई राष्ट्रपति किसी महिला को लेकर इतनी अजीब बातें कैसे कह सकता है. अमेरिका मीडिया में कहा जा रहा है कि अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक रूप से बिना किसी रोक-टोक के अनुचित बातें करता है, तो बहुत ज्यादा संभावना है कि वो निजी तौर पर और भी अजीब या अस्वीकार्य बातें कर सकता है. डोनाल्ड ट्रंप का तो पहले से ही एक लंबा इतिहास रहा है वो अपने बेहद करीबी महिलाओं के बारे में बेहद अजीब, घिनौनी और अनुचित बातें कहते रहे हैं.
स्कैंडल्स से भरा रहा है ट्रंप का जीवन
ये पहली बार नहीं जब ट्रंप अपने इस तरह के बयानों से विवादों में आए हों. उनकी निजी जिंदगी के अफेयर्स और स्कैंडल्स कई बार ग्लोबल हेडलाइंस बन चुके हैं. एक पोर्न एक्ट्रेस से अपने संबंध छिपाने के लिए ट्रंप पर बड़ी रकम देने का आरोप लगा. कुछ दिन पहले ही ट्रंप ने एक रिपोर्टर को खुबसूरत बताया था. कह दिया था कि काश हमारे पास इतने खुबसूरत रिपोर्टर और भी होते.