होम झारखंड सात किलो गांजा के साथ पांच गिरफ्तार, भेजा गया जेल

सात किलो गांजा के साथ पांच गिरफ्तार, भेजा गया जेल

द्वारा

धनबाद.

सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार को कई स्थानों पर गांजा के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर दो महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान अलग-अलग स्थानों से कुल सात किलो गांजा, डोडा, सिगरेट समेत अन्य नशीला सामान बरामद किये गये. सरायढेला थाना की पुलिस ने सोमवार को पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया है. पुलिस ने इस दौरान कोलाकुसमा धीवर बस्ती निवासी उज्ज्वल कुमार धीवर, उसकी मां कंपा देवी व दादी रुम्पा देवी को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने कुसुम बिहार फेज टू निवासी बबलू महतो उर्फ शेखर महतो और वृंदावन कॉलोनी निवासी राकेश कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया.

बबलू की दुकान पर मिला पांच किलो गांजा

सरायढेला थाना की पुलिस ने रविवार को पहले उज्ज्वल के घर में छापामारी की, जहां से पुलिस ने दो किलो गांजा, डोडा व अन्य नशीले सामान बरामद हुए. उसके घर से उसकी मां, दादी और उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया. थाना में पूछताछ में उसने बताया कि वह माल वृंदावन कॉलोनी निवासी राकेश कुमार गुप्ता के पास से लाता है. पुलिस ने रात में ही राकेश को उठाया. पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने मित्र बबलू महतो के साथ मिलकर गांजा बेचता है. इसके बाद राकेश के साथ पुलिस बबलू की दुकान पहुंची और जहां पांच किलो गांजा बरामद हुआ. पुलिस को दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

पहले भी जेल जा चुके हैं बबलू व राकेश

पुलिस ने बताया कि बबलू महतो व राकेश गुप्ता को बलियापुर पुलिस ने पहले भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उनके पास से 42 किलो ग्राम गांजा भी बरामद हुआ था. दोनों गांजा सप्लाई करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया