भारतीय शेयर बाजारों ने सोमवार को मजबूत शुरुआत की। सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर बाजार के खुलते ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स 279.19 अंक चढ़कर 80,781.18 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी 50 भी 69.95 अंक चढ़कर 24,416.65 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। 30 प्रमुख कंपनियों वाले सेंसेक्स में आज के कारोबार की शुरुआत में 23 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे जबकि 7 शेयर लाल निशान में दिखे।
आज कारोबार की शुरुआत में निफ्टी पर अडानी पोर्ट्स, ट्रेंट, श्रीराम फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इटरनल सबसे ज्यादा लाभ में हैं, जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, ओएनजीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, डॉ रेड्डीज लॉब्स सबसे ज्यादा नुकसान में देखे गए। बैंक को छोड़कर, दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में हैं। एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस में 1-1 प्रतिशत की तेजी है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में आधा-आधा प्रतिशत की तेजी है।
चौथी तिमाही के नतीजों के बाद सोमवार को एसबीआई के शेयरों में करीब 2% की गिरावट आई। एसबीआई ने थोड़ी नरम तिमाही नतीजे दर्ज किए, क्योंकि कॉरपोरेट लोन बुक में प्री-पेमेंट के कारण क्रेडिट ग्रोथ साल-दर-साल 12.4% तक कम हो गई। दिन के कारोबार के शुरुआती घंटों में बैंक के शेयर गिरकर ₹785.05 प्रति शेयर पर आ गए।
जापान के निक्केई 225, हांगकांग के हैंगसेंग, कोरिया के कोस्पी और कई अन्य सहित अधिकांश एशियाई बाजार वेसाक दिवस के कारण बंद हैं, जो गौतम बुद्ध के जन्म, ज्ञान और मृत्यु का स्मरण कराता है। बीते शुक्रवार को, अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी आई थी।