तिमाही में सीमेंट कारोबार से जुड़ी कंपनी- श्री सीमेंट का मुनाफा 95 प्रतिशत बढ़कर ₹619 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वर्ष यह ₹3.18 करोड़ था। हालांकि, कंपनी का राजस्व जून 2025 तिमाही में केवल 2 प्रतिशत बढ़कर ₹4948 करोड़ हो गया।
Shree cement result: सीमेंट कारोबार से जुड़ी कंपनी- श्री सीमेंट ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 95 प्रतिशत बढ़कर ₹619 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वर्ष यह ₹3.18 करोड़ था। हालांकि, कंपनी का राजस्व जून 2025 तिमाही में केवल 2 प्रतिशत बढ़कर ₹4948 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में ₹4835 करोड़ था। कंपनी ने तिमाही के दौरान कुल 89.5 लाख टन की बिक्री दर्ज की।
यूएई कारोबार का प्रदर्शन
श्री सीमेंट लिमिटेड के यूएई परिचालन ने 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया। तिमाही का राजस्व 181.19 मिलियन दिरहम रहा, जो साल-दर-साल 19 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्शाता है। परिचालन लाभ (EBITDA) में 397 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 9.02 मिलियन दिरहम से बढ़कर 44.86 मिलियन दिरहम हो गया।
कारोबार विस्तार पर फोकस
बता दें कि श्री सीमेंट की क्षमता विस्तार योजनाएं लगातार आगे बढ़ रही हैं। राजस्थान के जैतारण और कर्नाटक के कोडला में इसकी सीमेंट परियोजनाएं हैं। इन इकाइयों के चालू हो जाने के बाद, कंपनी की कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता बढ़कर 68.8 MTPA हो जाएगी।
कंपनी वर्ष 2028 तक कुल सीमेंट क्षमता को 80 एमटीपीए तक पहुंचाने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने पर केंद्रित है। श्री सीमेंट के प्रबंध निदेशक नीरज अखौरी ने कहा कि कंपनी के राजस्व और मुनाफे में साल-दर-साल अच्छी वृद्धि देखी गई। कंपनी की जैतारण और कोडला स्थित सीमेंट यूनिट के चालू होने के बाद, कुल क्षमता 68.8 मिलियन टन प्रति वर्ष तक पहुंच जाएगी।
शेयर की कीमत
श्री सीमेंट के शेयर की बात करें तो 30620.90 रुपये पर है। एक दिन पहले के मुकाबले यह शेयर 0.11% टूटकर बंद हुआ। शेयर के 52 हफ्ते का लो 23,500.15 रुपये है। वहीं, 52 हफ्ते का हाई 32,508.20 रुपये है।