Stock Split News: मल्टीबैगर स्टॉक टाटा इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (Tata Investment Corporation Ltd) के लिए आज बड़ा दिन है। कंपनी की बोर्ड मीटिंग में स्टॉक स्प्लिट पर फैसला किया जाएगा।
Stock Split News: मल्टीबैगर स्टॉक टाटा इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (Tata Investment Corporation Ltd) के लिए आज बड़ा दिन है। कंपनी की बोर्ड मीटिंग में स्टॉक स्प्लिट पर फैसला किया जाएगा। वहीं, कंपनी की बोर्ड मीटिंग भी आज है। इसी बोर्ड मीटिंग में तिमाही नतीजों पर भी मुहर लगेगी।
आज बोर्ड की मीटिंग पर रहेगी निगाह
एक्सचेंज को दी जानकारी में टाटा इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को टुकड़ों में बांटने पर बोर्ड फैसला करेगा। साथ ही कंपनी के तिमाही नतीजों पर आज फैसला होना है। बता दें, अगर बोर्ड की मंजूरी मिलती है तो टाटा ग्रुप का यह स्टॉक आने वाले समय मं टुकड़ों में बंट जाएगा।
शेयरों में दिखी है तेजी
सोमवार की सुबह टाटा इंवेस्टमेंट लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव दिन में 1.5 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। बीएसई में टाटा ग्रुप की इस कंपनी का शेयर 6782.80 रुपये पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 6884.40 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था।
महज 3 महीने में टाटा इंवेस्टमेंट लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 14 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, 6 महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 13 प्रतिशत चढ़ा है। एक साल में यह स्टॉक 8.96 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। बता दें, 2 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 170 प्रतिशत और 5 साल में 829 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है।
लगातार निवेशकों को डिविडेंड देती आ रही है कंपनी
टाटा इंवेस्टमेंट लिमिटेड के शेयर जून के महीने में एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 27 रुपये का डिविडेंड दिया था। 2021 से टाटा ग्रुप का यह स्टॉक निवेशकों को लगातार डिविडेंड देता आ रहा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)