Stock Split: जून तिमाही में MCX का कुल मुनाफा 83% बढ़कर 203.20 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के इतिहास में पहली बार स्टॉक स्प्लिट होगा। अब एक शेयर (10 रुपये फेस वैल्यू) को पांच शेयरों (हर एक 2 रुपये फेस वैल्यू वाला) में बांटा जाएगा। यह फैसला अभी शेयरधारकों और नियामकों की मंजूरी के अधीन है।
MCX Stock Split: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एमसीएक्स) के शेयर की कीमत सोमवार के कारोबारी सत्र में 4.56 प्रतिशत बढ़कर ₹7,941 हो गई। भारत के प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंज MCX ने 1 अगस्त को जून तिमाही के नतीजे घोषित किए। कंपनी का कुल मुनाफा पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 83% बढ़कर 203.20 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल यह 111 करोड़ रुपये था। कंपनी का कारोबारी राजस्व भी 60% बढ़कर 373 करोड़ रुपये (पिछले साल: 234 करोड़) हो गया। ऑपरेटिंग मुनाफा (EBITDA) 82% उछलकर 241.6 करोड़ रुपये पहुंचा और मार्जिन 870 बेसिस पॉइंट बढ़कर 64.7% हो गया।
बुलियन ने बढ़ाई चमक
सोने-चांदी से जुड़े कारोबार (बुलियन सेगमेंट) की हिस्सेदारी बढ़कर 44% हो गई, जो पिछले साल 23% थी। यह सफलता नए प्रोडक्ट्स जैसे ‘गोल्ड मिनी’ और ‘गोल्ड टेन फ्यूचर्स’ की वजह से मिली। सोने के मासिक ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट्स की कामयाबी के बाद, MCX ने अब ‘सिल्वर (30 किलो)’ और ‘सिल्वर मिनी (5 किलो)’ के मासिक कॉन्ट्रैक्ट्स भी लॉन्च किए हैं।
दुनिया का छठा सबसे बड़ा कमोडिटी एक्सचेंज
फ्यूचर्स और ऑप्शन्स का औसत रोजाना कारोबार (ADT) 80% बढ़कर 3,10,775 करोड़ रुपये (पिछले साल: 1,72,759 करोड़) हो गया। FIA के आंकड़ों के मुताबिक, MCX दुनिया का छठा सबसे बड़ा कमोडिटी एक्सचेंज बन गया है, जबकि 2023 में यह सातवें स्थान पर था।
मैनेजमेंट की प्रतिक्रिया
MCX की एमडी और सीईओ प्रवीणा राय ने कहा, “हमने इस वित्तीय वर्ष की शुरुआत बाजार की चुनौतियों के बीच मजबूती और रणनीतिक फोकस के साथ की है। संस्थागत ग्राहकों, हेजर्स, खासकर MSME सेक्टर और फिजिकल मार्केट प्लेयर्स की भागीदारी बढ़ी है। हमने बिजली फ्यूचर्स समेत नए कॉन्ट्रैक्ट्स पेश किए हैं और जोखिम प्रबंधन के विकल्प बढ़ाए हैं। तकनीक और जोखिम प्रबंधन को मजबूत करने पर हमारा फोकस जारी है।”
पहली बार स्टॉक स्प्लिट की तैयारी
जून तिमाही के नतीजों के साथ, MCX के बोर्ड ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। कंपनी के इतिहास में पहली बार स्टॉक स्प्लिट होगा। अब एक शेयर (10 रुपये फेस वैल्यू वाला) को पांच शेयरों (हर एक 2 रुपये फेस वैल्यू वाला) में बांटा जाएगा। यह फैसला अभी शेयरधारकों और नियामकों की मंजूरी के अधीन है। रिकॉर्ड डेट बाद में तय होगा। MCX का कहना है कि इसका मकसद शेयरों को ज्यादा किफायती बनाना और छोटे निवेशकों के लिए सुलभ करना है।