लाइव अपडेट
राष्ट्रपति ने किये दिशोम गुरु के अंतिम दर्शन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सर गंगाराम अस्पताल जाकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन किये. शिबू सोरेन जब अस्पताल में भर्ती थे, तब भी एक बार राष्ट्रपति उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल गयीं थीं. उन्होंने हेमंत सोरेन से दिशोम गुरु की सेहत की जानकारी ली थी.
Shibu Soren Passes Away Live: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुजी को दी श्रद्धांजलि
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी. अलग झारखंड आंदोलन के प्रणेता शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन के लिए ओम बिरला सर गंगा राम अस्पताल पहुंचे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत देश के कई बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये.
शिबू सोरेन को देखने अस्पताल पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे. शिबू सोरेन (81) का आज सुबह इलाज के दौरान अस्पताल में निधन हो गया.
VIDEO: शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पीएम मोदी, फूट-फूट कर रोये झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन
watch | Delhi: Congress president Mallikarjun Kharge and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi arrive at Sir Ganga Ram Hospital. Former Jharkhand CM and JMM founder patron Shibu Soren passed away at the hospital today after a prolonged illness. pic.twitter.com/szYAlzfaQk
— ANI (@ANI) August 4, 2025
Shibu Soren Passes Away Live: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुजी को दी श्रद्धांजलि
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी. अलग झारखंड आंदोलन के प्रणेता शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन के लिए ओम बिरला सर गंगा राम अस्पताल पहुंचे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत देश के कई बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये.
शिबू सोरेन को देखने अस्पताल पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे. शिबू सोरेन (81) का आज सुबह इलाज के दौरान अस्पताल में निधन हो गया.
VIDEO: शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पीएम मोदी, फूट-फूट कर रोये झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन
watch | Delhi: Congress president Mallikarjun Kharge and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi arrive at Sir Ganga Ram Hospital. Former Jharkhand CM and JMM founder patron Shibu Soren passed away at the hospital today after a prolonged illness. pic.twitter.com/szYAlzfaQk
— ANI (@ANI) August 4, 2025
Shibu Soren Death Live Updates: 4 बजे रांची पहुंचेगा दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर
दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर सोमवार की शाम 4 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेगा. रांची एयरपोर्ट से यह जानकारी मिली है.
संध्या महाआरती के बाद शिबू सोरेन को पहाड़ी मंदिर के मेन गेट पर दी जायेगी श्रद्धांजलि
सावन की अंतिम सोमवारी पर पहाड़़ी मंदिर में शाम को संध्या महाआरती होगी. इसके बाद शिबू सोरेन की आत्मा की शांति के लिए पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर उनकी तस्वीर के साथ लोग 2 मिनट का मौन रखेंगे और उनको श्रद्धांजलि देंगे.
दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर बोले चंपाई- एक युग का हुआ अंत
Shibu Soren Death Live Updates: सरायकेला के विधायक और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन की दुखद सूचना से शोकाकुल हूं. मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. यह एक युग का अंत है. झारखंड आंदोलन के दौरान पहाड़ों, जंगलों एवं सुदूरवर्ती गांवों से लेकर विधानसभा तक, आपके साथ बिताये पल याद आ रहे हैं. गुरु जी, महाजनी प्रथा एवं नशे के खिलाफ आदिवासियों, मूलवासियों तथा शोषित-पीड़ित जनता के संघर्ष को जिस प्रकार आपने दिशा दी, उसे आने वाली पीढ़ियां सदैव याद रखेंगी.
रामगढ़ के एसपी-डीसी रामगढ़ के नेमरा गांव पहुंचे
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन के बाद रामगढ़ जिला प्रशासन के वरिष्ठतम अधिकारी नेमरा गांव पहुंचे. रामगढ़ के एसपी और डीसी खुद इस गांव में पहुंचे. नेमरा गांव शिबू सोरेन की जन्मस्थली है. उनका अंतिम संस्कार इसी गांव में होगा.
बरहेट में सीएम आवास पर पसरा सन्नाटा
Shibu Soren Death Live Updates: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद साहिबगंज जिले के बरहेट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पतना प्रखंड की धर्मपुर स्थित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर सन्नाटा पसरा है. चारों ओर शोक की लहर है.
Shibu Soren Death Live Updates: शिबू सोरेन का अंतिम दर्शन करने पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल जाकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन किये. शिबू सोरेन का आज दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया.
watch | Delhi: Prime Minister Narendra Modi leaves from Sir Ganga Ram Hospital. Former Jharkhand CM and JMM founder patron Shibu Soren passed away at the hospital today after a prolonged illness. pic.twitter.com/cqcwhOdZeK
— ANI (@ANI) August 4, 2025
गुरुजी के सपनों को पूरा करना हम सबकी जिम्मेवारी – रघुवर दास
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास नें गुरुजी के निधन पर कहा कि यह झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति के साथ-साथ मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. वो मेरे लिए पिता तुल्य थे. इसलिए जब में राजयपाल के पद से इस्तीफा देकर भाजपा में लौटा, तो सबसे पहले गुरुजी और चाची रूपी सोरेन से आशीर्वाद लेने गया. वे दलगत राजनीति से ऊपर थे. उनके सपनों को पूरा करना हम सब झारखंड वासियों की जिम्मेवारी है.
गुरुजी के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने शोक जताया
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी नेता अर्जुन मुंडा ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि गुरुजी के निधन की खबर सुनकर मर्माहत हूं. हमारा रिश्ता केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि पारिवारिक और आत्मीय था. उनका जाना न केवल मेरे लिए, बल्कि झारखंड की राजनीति और सामाजिक चेतना के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
शिबू सोरेन अमर रहे के नारे से गूंजा विधानसभा, सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद सोमवार को विधानसभा में चल रहे मॉनसून सत्र की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गयी. सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही शिबू सोरेन अमर रहे के नारे लगे. सबसे पहले विधायक प्रदीप यादव ने शिबू सोरेन अमर रहे के नारे लगाये. इसके बाद सत्तापक्ष के अलावे कई विधायकों ने अपने सीट से खड़े होकर शिबू सोरेन अमर रहे के नारे लगाये.