फिलहाल पाकिस्तान नहीं आ पाएंगे इमरान के दोनों बेटे
इमरान खान के दोनों बेटे कासिम और सुलेमान अब पिता के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन में शामिल नहीं हो पाएंगे. इसकी वजह दोनों से हुई एक बड़ी गलती है. कासिम और सुलेमान के पास पहले से पाकिस्तान का प्रवासी नागरिक कार्ड था, लेकिन दोनों उसे ठीक से संभाल नहीं पाए. इसकी वजह से अब कासिम और सुलेमान पिता की रिहाई के लिए होने वाले आंदोलन में भाग नहीं ले पाएंगे.
इमरान खान की बहन आलिमा के मुताबिक एक का प्रवासी नागरिक कार्ड कहीं खो गया है तो एक का डेट एक्सपायर हो गया है. आलिमा का कहना है कि नए सिरे से दोनों ने अप्लाई किया है. अब देखिए क्या होता है?
5 अगस्त तक नया कार्ड मिलना संभव नहीं
पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने स्थानीय पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इमरान खान के दोनों बेटे ने कार्ड कहां अप्लाई किया है, उन्हें नहीं मालूम है. दूतावास में अगर किया होगा, तो उसे वैरिफाइ किया जाएगा.
वीजा और अन्य सभी समस्या उसी को देखना है और दूतावास ही तय करेगा कि उस पर क्या करना है. तलाल के मुताबिक इमरान के दोनों बेटे के पास अगर प्रवासी नागरिक कार्ड है तो फिर वीजा के लिए अप्लाई क्यों कर रहे हैं?
5 अगस्त को राष्ट्रव्यापी आंदोलन का अह्वान
रावलपिंडी के आदियाला जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने शहबाज शरीफ सरकार और सेना प्रमुख असीम मुनीर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. 5 अगस्त से पीटीआई के वर्कर्स पूरे देश में इमरान खान की रिहाई के लिए आंदोलन करने जा रहे हैं.
आंदोलन का नेतृत्व इमरान की बहन आलिमा खान, खैबर पख्तूनख्वा के सीएम अली गंडारपुर और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर करेंगे. इमरान खान का कहना है कि पाकिस्तान में लोकतंत्र बचाने की यह आखिरी लड़ाई है.
करप्शन के आरोप में इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी लंबे वक्त से जेल में बंद है. इमरान खान की पार्टी का आरोप है कि असीम मुनीर के इशारे पर उन्हें जेल से रिहा नहीं किया जा रहा है.