होम बिज़नेस company got a contract of rs 1500 crore for gurugram metro project share prices rose इस कंपनी को मिला गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट का ₹1500 करोड़ का ठेका, शेयर के उछले भाव, Business Hindi News

company got a contract of rs 1500 crore for gurugram metro project share prices rose इस कंपनी को मिला गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट का ₹1500 करोड़ का ठेका, शेयर के उछले भाव, Business Hindi News

द्वारा

दिलीप बिल्डकॉन के शेयरों में सोमवार, 4 अगस्त को जबरदस्त उछाल आया। कंपनी ने आरबीएल बैंक के साथ मिलकर गुरुग्राम मेट्रो रेल के ₹1,503.6 करोड़ के रेलवे निर्माण प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई (L1 बिडर) और यह ठेका हासिल कर लिया।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Aug 2025 11:33 AM

दिलीप बिल्डकॉन के शेयरों में सोमवार, 4 अगस्त को जबरदस्त उछाल आया। कंपनी ने आरबीएल बैंक के साथ मिलकर गुरुग्राम मेट्रो रेल के ₹1,503.6 करोड़ के रेलवे निर्माण प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई (L1 बिडर) और यह ठेका हासिल कर लिया। इस खबर के बाद बीएसई पर कंपनी के शेयर 4.4% चढ़कर ₹478 के दिन के उच्चस्तर पर पहुंच गए।

प्रोजेक्ट में क्या-क्या है

इस ठेके के तहत कंपनी मिलेनियम सिटी सेंटर से सेक्टर 9 और द्वारका एक्सप्रेसवे (1.85 किमी) तक एक वायडक्ट (उठा हुआ मार्ग) और 14 ऊंचे स्टेशन बनाएगी, जिसमें सेक्टर 33 में डिपो तक का रैंप भी शामिल है। साथ ही, भक्तावर चौक पर एक अंडरपास का निर्माण भी किया जाएगा। पूरा प्रोजेक्ट 30 महीने में पूरा होना है।

पहली तिमाही के नतीजे: मुनाफे में बम्पर उछाल

29 जुलाई को Dilip Buildcon ने पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजे घोषित किए। कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले साल की तुलना में 94% बढ़कर ₹271 करोड़ हो गया। इसकी वजह मार्जिन में सुधार और ₹170 करोड़ का एक्सेप्शनल गेन रहा। हालांकि, कुल आय में 16% की गिरावट दर्ज की गई, जो EPC ऑर्डरों में आई कमी को दिखाती है।

कंपनी का विजन

कंपनी के CEO देवेंद्र जैन ने कहा कि हालांकि EPC सेगमेंट में चुनौतियां हैं, लेकिन कोयला खनन और HAM सड़क परियोजनाओं से मदद मिल रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में पर्याप्त नए ऑर्डर मिलेंगे। कंपनी ने अपनी ग्रोथ को गति देने के लिए ₹1,000 करोड़ तक के NCD और कमर्शियल पेपर्स जारी करने की भी मंजूरी दी है।

टार्गेट प्राइस ₹453

विश्लेषकों के मुताबिक Dilip Buildcon के शेयर का औसत टार्गेट प्राइस ₹453 है, जो मौजूदा कीमत से लगभग 1% कम है। छह विश्लेषकों में इस शेयर को लेकर “सेल” की सलाह दी गई है। पिछले एक महीने में शेयर 11% गिरा है, लेकिन दो साल में 43% का रिटर्न दिया है। कंपनी की बाजार कीमत लगभग ₹6,696 करोड़ है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया