रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर सोमवार को धड़ाम हो गए हैं। दोनों कंपनियों के शेयर 5% टूट गए हैं। ED, निजी और सरकारी बैंकों के उन अफसरों को पूछताछ के लिए बुलाएगा, जिन्होंने अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस ग्रुप को लोन दिया था।
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर दोनों के शेयर सोमवार को धड़ाम हो गए हैं। रिलायंस पावर के शेयर सोमवार को 5 पर्सेंट के लोअर सर्किट के साथ 47.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर भी 5 पर्सेंट टूटकर 296.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED), निजी और सरकारी बैंकों के उन अफसरों को पूछताछ के लिए बुलाएगा, जिन्होंने अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस ग्रुप को लोन दिया था। इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट, कथित 17000 करोड़ रुपये के बैंक लोन फ्रॉड में अपनी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में इन अफसरों से पूछताछ करेगा। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है।
कंपनियों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई?, पूछेगा ED
केंद्रीय एजेंसी, इन बैंक अफसरों से लोन चुकाने में नाकाम रहने वाली रिलायंस ग्रुप कंपनियों के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर पूछताछ करेगी। केंद्रीय एजेंसी ने पहले ही अंबानी को इस केस में समन किया है। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में एक सीनियर अफसर ने नाम न जाहिर करने की शर्त बताया है, ‘हम यह जानना चाहते हैं कि बैंकों ने डिफॉल्ट करने वाली कंपनियों के खिलाफ क्या कदम उठाए। क्या उन्होंने किसी जांच एजेंसी के पास कोई शिकायत दर्ज कराई, कंपनियों के खिलाफ कोई आपराधिक केस दर्ज कराया?’ ऑफिसर ने बताया कि इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट बैंकों की तरफ से किए गए क्रेडिट एसेसमेंट के डीटेल्स भी लेगा। उन्होंने बताया कि ED अगले कुछ दिनों में बैंक ऑफिसर्स को समन जारी करेगी।
करीब 20 बैंकों ने दिया था लोन
करीब 20 निजी और सरकारी बैंकों ने अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप की कंपनियों को लोन दिए थे, जो कि नॉन-परफर्मिंग एसेट्स हो गए। ग्रुप की तीन कंपनियों- रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL), रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड और रिलायंस कम्युनिकेशंस- को करीब 17000 करोड़ रुपये के लोन दिए गए। इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट के पास उपलब्ध डेटा के मुताबिक, रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड पर बैंकों का 5901 करोड़ रुपये से ज्यादा बकाया है। वहीं, रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड पर 8226 करोड़ रुपये से ज्यादा और रिलायंस कम्युनिकेशंस पर करीब 4105 करोड़ रुपये का बकाया है।
1 महीने में 27% से ज्यादा टूट गए रिलायंस पावर के शेयर
रिलायंस पावर के शेयर पिछले एक महीने में 27 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। रिलायंस पावर के शेयर 4 जुलाई 2025 को 66.11 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 4 अगस्त 2025 को 47.70 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर पिछले एक महीने में करीब 21 पर्सेंट लुढ़क गए हैं।