Dhullu Mahto: भाजपा सांसद ढुलू महतो आज रविवार को सब्जी खरीदने हटिया कतरास बाजार पहुंचें. यहां से उन्होंने री सब्जियों के साथ-साथ आलू,प्याज,नींबू, मिर्चा इत्यादि की खरीदारी की. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें दिल्ली जाना है और वहां की सब्जियों में स्वाद नहीं आता, इसलिए वह यहां से सब्जी खरीद कर ले जा रहे हैं.
2