Multibagger stock: मल्टीबैगर स्टॉक पीसी ज्वैलर्स (PC Jeweller) ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी की तरफ से दी जानकारी के अनुसार अप्रैल से जून 2025 के दौरान नेट प्रॉफिट 144 करोड़ रुपये रहा है।
Multibagger stock: मल्टीबैगर स्टॉक पीसी ज्वैलर्स (PC Jeweller) ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी की तरफ से दी जानकारी के अनुसार अप्रैल से जून 2025 के दौरान नेट प्रॉफिट 144 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में पीसी ज्वैलर्स का नेट प्रॉफिट 65 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के सेल्स में भी तेज इजाफा हुआ है। अप्रैल से जून के दौरान कंपनी का सेल्स 725 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी की सेल्स 401 करोड़ रुपये रहा था। अब इस रिजल्ट के सामने आने के बाद कंपनी के शेयर सोमवार को फोकस में रहेंगे। कंपनी ने तिमाही नतीजों का ऐलान शनिवार की शाम को किया है।
पीजी ज्वैलर्स का EBITDA 136 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद 210 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष में यह 89 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के बाद) 164 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 83 करोड़ रुपये रहा था।
शेयरों का भाव 20 रुपये से कम
शुक्रवार को पीसी ज्वैलर्स के शेयरों का भाव 3.84 प्रतिशत की गिरावट के बाद 15.02 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते 3 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 22 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 60 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। जबकि इस पीरियड में सेंसेक्स इंडेक्स में 1.55 प्रतिशत की गिरावट आई है।
पीसी ज्वैलर्स के शेयरों में 2 साल में 427 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 5 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 914 प्रतिशत बढ़ा है।
हो चुका है कंपनी के शेयरों का बंटवारा
2024 में पीसी ज्वैलर्स के शेयरों का बंटवारा हुआ था। तब कंपनी के शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में हुआ था। वहीं, 2017 में कंपनी ने बोनस शेयर भी दिया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)