होम बिज़नेस tata power vs adani power which stock to buy after result focus on monday टाटा या अडानी, सोमवार को किस पावर शेयर में होगी हलचल, एक्सपर्ट से समझें, Business Hindi News

tata power vs adani power which stock to buy after result focus on monday टाटा या अडानी, सोमवार को किस पावर शेयर में होगी हलचल, एक्सपर्ट से समझें, Business Hindi News

द्वारा

अडानी पावर और टाटा पावर ने शुक्रवार को तिमाही नतीजे जारी किए। इस बीच टाटा पावर के शेयर 2.11% टूटकर 389.30 रुपये पर बंद हुए। गौतम अडानी समूह की कंपनी अडानी पावर के शेयर 3.52% गिरकर 566.75 रुपये पर हुए थे।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Aug 2025 08:21 PM

Tata Power vs Adani Power: पावर सेक्टर की दो बड़ी कंपनियां- टाटा पावर और अडानी पावर ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। बीते शुक्रवार को जारी तिमाही नतीजे में दोनों कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अब सोमवार को अडानी पावर और टाटा पावर के शेयर फोकस में रहेंगे। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि दोनों कंपनियों के शेयर में किस पर दांव लगाना सही है।

आपको कौन सा शेयर खरीदना चाहिए?

जून तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद कौन सा शेयर खरीदना चाहिए, इस पर मिंट से एसएमसी ग्लोबल की सीमा श्रीवास्तव ने कहा- लॉन्ग टर्म के आउटलुक से अडानी पावर अपनी हाई डेवलपमेंट कैपिसिटी और लगभग 10-15 के कम पी/ई रेश्यो के कारण ज्यादा आकर्षक प्रतीत होता है। वहीं, टाटा पावर का पूर्व पी/ई रेश्यो 0.4-4.5% है।

शेयर का ये है हाल

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को टाटा पावर के शेयर 2.11% टूटकर 389.30 रुपये पर बंद हुए। गौतम अडानी समूह की कंपनी अडानी पावर के शेयर 3.52% गिरकर 566.75 रुपये पर हुए थे।

टाटा पावर के नतीजे

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में टाटा पावर का मुनाफा 6 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 1,262 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,189 करोड़ रुपये रहा था। जून तिमाही के दौरान कंपनी की आय बढ़कर 17,464 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 16,810 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने महाराष्ट्र के प्रमुख क्षेत्रों में अपने वितरण का विस्तार करने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। यह कंपनी के 2030 तक चार करोड़ ग्राहकों तक पहुंचने के लक्ष्य के अनुरूप है।

जून तिमाही में अडानी पावर का मुनाफा 15.5 प्रतिशत घटकर ₹3,305.13 करोड़ रह गया, जबकि पिछले वर्ष यह ₹79 करोड़ था। कंपनी का राजस्व Q1FY25 के ₹14,955.63 करोड़ से 5.6 प्रतिशत घटकर ₹14,109.15 करोड़ रह गया।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया