प्रतिनिधि, ओरमांझी. ग्राम पिस्का में शनिवार की संध्या सोलर लाइट लगाने के लिए पोल खड़ा करते समय 11000 हजार वोल्ट बिजली तार की चपेट में आने से टाटीसिल्वे निवासी निकेश पांडेय (45) की मौत हो गयी. जबकि ब्रजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के तुंरत बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को ओरमांझी सीएचसी पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने निकेश पांडेय को मृत घोषित कर दिया. साथ ही गंभीर रूप से घायल बृजेश कुमार को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार ओरमांझी स्थित पिस्का गांव में जिला परिषद से डीएमएफटी फंड से सोलर लाइट लगाने के लिए पोल गाड़ने का काम चल रहा था. लोहा का पोल लगाते समय 11000 हजार वोल्ट बिजली तार के संपर्क में आ गया. जिससे दुर्घटना हुई. हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची ओरमांझी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. दुर्घटना की खबर मिलते ही ओरमांझी थाना पहुंचे निकेश पांडेय के परिजनों ने बताया कि वह अपना ऑटो लेकर घर से ओरमांझी सोलर लाइट लगाने वाली कंपनी के लोगों को लेकर आया था. वह स्वयं अपना ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था. दुर्घटना की सूचना मिलते ही कांके विधायक सुरेश बैठा ने परिजनों से संपर्क कर दुःख की घड़ी में ढांढ़स बंधाया और सरकार से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.
जेइ मंटू कुमार से दुर्घटना के बाबत बताया कि बिजली विभाग को कोई सूचना नहीं दी गयी थी. ठेकेदार द्वारा सूचना दिया गया होता तो विभाग अपना कर्मी भेजकर काम के समय लाइन सटडाउन लेकर काम में सहयोग करता.
काम करा रहे ठेकेदार गोपाल गुप्ता से मोबाइल न 9570052152 से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया. लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.
थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि ठेकेदार गोपाल गुप्ता के नाम टेंडर है. वह शिवम एंड कंपनी को पेटी कांट्रैक्ट में दे दिया है.
सोलर लाइट लगाने के लिए पोल खड़ा करने के दौरान हुआ हादसा
पिस्का में जिला परिषद से डीएमएफटी फंड से लगाया जा रहा सोलर लाइटB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है