होम विदेश अमेरिकी हेलीकॉप्टर और चीनी तट रक्षक आए आमने-सामने, ताइवान जलडमरूम में फैल गया डर…

अमेरिकी हेलीकॉप्टर और चीनी तट रक्षक आए आमने-सामने, ताइवान जलडमरूम में फैल गया डर…

द्वारा

चीन के सरकारी न्यूज़ चैनल ने शुक्रवार को एक फुटेज जारी कर खुलासा किया कि चीन के कॉस्ट गार्ड और एक संदिग्ध अमेरिकी नौसैनिक हेलीकॉप्टर चीनी कॉस्ट के करीब आमने-सामने आ गए. सरकारी चैन की ओर से जारी CCTV फुटेज के मुताबिक यह घटना ताइवान जलडमरूम में हुई, फुटेज में एक विदेशी सैन्य रोटरक्राफ्ट के पिक्सेलयुक्त तस्वीर देखी जा सकती है, जो अमेरिकी निर्मित सिकोरस्की MH-60R सीहॉक जैसा दिखता है, जो अमेरिका और प्रशांत क्षेत्र में कई सहयोगी सेनाओं द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला हेलीकॉप्टर है.

हालांकि चीनी सेना ने ये नहीं बताया कि ये एनकाउंटर कब और कहां हुआ, लेकिन माना जा रहा है कि ऐसी घटनाएं अगर बढ़ी, तो तनाव को जंग में बदलने में समय नहीं लगेगा. इस खबर के सामने आने से डर का महौल बन गया है, क्योंकि चीन पहले भी चेतावनी दे चुका है कि वह किसी भी बाहरी हस्तक्षेप को साउथ चाइना सी में स्वीकार नहीं करेगा.

चीनी टेलीविजन के इस दावे पर अमेरिकी रक्षा विभाग और अमेरिकी नौसेना के जापान स्थित सेवन फ्लीट ने भी कोई टिप्पणी नहीं कि है, न ही इस बात की पुष्टि की है.

ये खबर क्यों बढ़ा रही चिंता?

ताइवान जलडमरूमध्य, जहां ये आमना-सामना हुआ है. वह इस समुद्री क्षेत्र का सबसे संकरे बिंदु है, जो लगभग 80 मील चौड़ा एक व्यस्त व्यापार मार्ग है, ये बिंदु चीन को ताइवान द्वीप से अलग करता है, जिस पर ताइपे की आपत्तियों के बावजूद बीजिंग अपना दावा करता रहा है.

चीन का ताइवान पर दावा द्वीप के आसपास के समुद्री क्षेत्रों तक फैला हुआ है, जिसके बारे में उसका तर्क है कि ये क्षेत्र सैन्य जहाजों जैसे कि उस जहाज को युद्धाभ्यास की अनुमति नहीं देते जिसने संभवतः चीनी सेना के वीडियो में दिखाए गए MH-60R को लॉन्च किया था.

हालांकि अमेरिका ताइवान को औपचारिक रूप से मान्यता नहीं देता है, वह इस द्वीप की युद्धोत्तर स्थिति को अनिश्चित मानता है. वह चीन के समुद्री दावों को भी स्वीकार नहीं करता है और अमेरिका प्रशासन इस क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय दावे को बनाने के लिए अपने एक के बाद एक जहाज भेजता रहता है.

व्यापार युद्ध के बाद सैन्य युद्ध की धमकी!

चीन का ये दावा अमेरिका के साथ चल रहे व्यापार युद्ध के बीच, इस बात की धमकी हो सकती है कि चीनी सेना किसी सैन्य मुठभेड़ का करारा जवाब दे सकती है. साथ ही अपने क्षेत्र में किसी भी बाहरी सैन्य उपस्थिति को स्वीकार नहीं करेगी.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया