Stock Split News: पिछले एक साल के दौरान कुछ कंपनियों ने निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है। उसमें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज लिमिटेड (Multi Commodity Exchange of India Ltd) एक है। अब इस मल्टीबैगर स्टॉक के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। बता दें, कंपनी के शेयरों को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा।
Stock Split News: पिछले एक साल के दौरान कुछ कंपनियों ने निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है। उसमें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज लिमिटेड (Multi Commodity Exchange of India Ltd) एक है। अब इस मल्टीबैगर स्टॉक के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। बता दें, कंपनी के शेयरों को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा।
2 रुपये हो जाएगी फेस वैल्यू
एमसीएक्स ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी।
इसी महीने एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी कंपनी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज लिमिटेड के शेयर इसी महीने एक्स-डिविडेंड भी ट्रेड करेंगे। कंपनी ने कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 30 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए एमसीएक्स ने 8 अगस्त 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन रहा है शानदार
बीते 3 महीने के दौरान इस डिविडेंड स्टॉक की कीमतों में 23 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, 1 साल से एमसीएक्स के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों का पोर्टफोलियो 73 प्रतिशत बढ़ा है। शुक्रवार को बाजार के बंद होने के समय पर इस मल्टीबैगर स्टॉक का भाव 1.31 प्रतिशत की गिरावट के बाद 7594.35 रुपये पर था। बता दें, बीते एक महीने के दौरान इस स्टॉक में मुनाफावसूली जमकर देखने को मिली है। इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 16 प्रतिशत गिरा है।
2 साल में एमसीएक्स के शेयरों की कीमतों में 364 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 5 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 347 प्रतिशत बढ़ा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)