होम देश Muslim youth missing after slapping incident on IndiGo flight, family worried इंडिगो फ्लाइट में थप्पड़ कांड के बाद से लापता है मुस्लिम युवक, परिवार चिंतित, India News in Hindi

Muslim youth missing after slapping incident on IndiGo flight, family worried इंडिगो फ्लाइट में थप्पड़ कांड के बाद से लापता है मुस्लिम युवक, परिवार चिंतित, India News in Hindi

द्वारा

इस मारपीट के बाद कुछ यात्री और क्रू मेंबर्स ने तुरंत इस व्यवहार का विरोध किया। हालांकि, फ्लाइट के कोलकाता पहुंचने पर हुसैन को अनुशासनहीन बताकर सुरक्षा एजेंसियों के हवाले कर दिया गया।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Aug 2025 09:14 AM

मुंबई से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट में एक मुस्लिम युवक को सहयात्री ने थप्पड़ मार दी। यह घटना तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो गई। असम के काछार जिले के युवक हुसैन अहमद माजूमदार इस थप्पड़ कांड के बाद से लापता हैं। घरवालों को उनकी चिंता सता रही है। वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि हुसैन को फ्लाइट अटेंडेंट सीट तक ले जा रहे हैं, तभी अचानक एक सहयात्री उसे थप्पड़ मार देता है। माना जा रहा है कि हुसैन उस समय घबराहट या पैनिक अटैक का सामना कर रहे थे।

इस मारपीट के बाद कुछ यात्री और क्रू मेंबर्स ने तुरंत इस व्यवहार का विरोध किया। हालांकि, फ्लाइट के कोलकाता पहुंचने पर हुसैन को अनुशासनहीन बताकर सुरक्षा एजेंसियों के हवाले कर दिया गया।

इसके बाद हुसैन कहां गए?

हुसैन को कोलकाता से सिलचर के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन वह सिलचर नहीं पहुंचे। परिजन सिलचर एयरपोर्ट पर उनका इंतजार कर रहे थे। हुसैन का कोई पता नहीं चला। उनका मोबाइल फोन बंद है और संभवतः मुंबई में ही छूट गया है। परिजनों ने स्थानीय पुलिस और उधरबंद थाना में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है।

हुसैन के पिता अब्दुल मन्नान माजूमदार कैंसर से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा, “मेरा बेटा मुंबई में मेहनत से काम कर रहा था और हम सबका सहारा था। वो घर लौट रहा था। सुबह वीडियो देखा और अब पता नहीं वो कहां है।” परिवार के लोग इस बात से भी नाराज हैं कि एयरलाइन या एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यह नहीं बताया कि क्या हुसैन को मानसिक स्वास्थ्य सहायता मिली या नहीं।

इंडिगो एयरलाइंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी करते हुए कहा, “हम इस घटना से अवगत हैं। हमारी फ्लाइट में किसी भी तरह की अभद्रता अस्वीकार्य है। हमारे क्रू ने मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई की और यात्री को सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया।” हालांकि एयरलाइन ने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या हुसैन को किसी अस्पताल, संरक्षण केंद्र या पूछताछ के लिए रखा गया था।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया