PM Kisan Samman Nidhi Installment Date: किसानों का इंतजार आज खत्म हो रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी आज 9.7 करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त ट्रांसफर करेंगे। पीएम मोदी यह पैसा बनारस में एक कार्यक्रम के जरिए रिलीज करेंगे।
PM Kisan Samman Nidhi Installment Date: किसानों का इंतजार आज खत्म हो रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी आज 9.7 करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त ट्रांसफर करेंगे। पीएम मोदी यह पैसा बनारस में एक कार्यक्रम के जरिए रिलीज करेंगे। बता दें, पीएम किसान सम्मान निधि की यह 20वीं किस्त है। इससे पहले सरकार की तरफ से फरवरी 2025 में 19वीं किस्त ट्रांसफर की गई थी।
10 बजे शुरू होगा कार्यक्रम
पीएम नरेंद्र मोदी का बनारस दौरा 10 बजे से शुरू होगा। यानी अब से कुछ देर में किसानों के खाते में पैसा आ जाएगा। बता दें, यहां वो पीएम किसान सम्मान निधि ट्रांसफर करने के अलावा कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्धाटन भी करेंगे।
इन्हीं किसानों को मिलेगा लाभ
पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने ई-केवाईसी (e-kyc) की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। साथ ही अन्य सभी वेरिफिकेशन भी समय से करवा लिए हैं।
मंगलवारा को कृषि मंत्रालय की तरफ से एक बयान जारी किया गया। इसमें कहा गया है कि आधार आधारित भुगतान के साथ-साथ ई-केवाईसी और भूमि बीजारोपण को भी अनिवार्य कर दिया गया है। जिन किसानों ने सभी मानदंडो को पूरा नहीं किया है उनकी अगली किस्त को रोक दिया गया। जैसे ही ये किसान इस प्रक्रिया को पूरी कर लेंगे उनके खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
कैसे करवाएं-ई केवाईसी
1- सबसे पहले https://pmkisan.gov.in
3- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर आधार नंबर लिखें।
4- अपना नाम लाभार्थी सूची में देखें।
5- साथ ही यह भी चेक करें की आपकी केवाआईसी हुई है या नहीं।
बता दें, केंद्र सरकार की तरफ से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत साल में 3 बार 2000-2000 रुपये की किस्त भेजी जाती है। सरकार की तरफ से यह पैसा सीधे लाभार्थीयों के अकाउंट में भेजा जाता है।