होम बिज़नेस RailTel Corporation of India gets 166 38 crore rupee work money doubled in 2 years रेलवे स्टॉक को BSNL से मिला ₹166.38 करोड़ का काम, 2 साल में किया पैसा डबल, Business Hindi News

RailTel Corporation of India gets 166 38 crore rupee work money doubled in 2 years रेलवे स्टॉक को BSNL से मिला ₹166.38 करोड़ का काम, 2 साल में किया पैसा डबल, Business Hindi News

द्वारा

Railway Stock: रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel Corporation of India Ltd) के हाथ बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। कंपनी को बीएसएनएल की तरफ से 166.38 करोड़ रुपये (टैक्स सहित) का काम मिला है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Aug 2025 10:40 AM

Railway Stock: रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel Corporation of India Ltd) के हाथ बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। कंपनी को बीएसएनएल की तरफ से 166.38 करोड़ रुपये (टैक्स सहित) का काम मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट सर्विस आधारित है। इस प्रोजेक्ट रेलटेल को 31 जुलाई 2028 तक पूरा करना है।

ये भी पढ़ें:5 टुकड़ों में बंटने जा रहा है यह मल्टीबैगर स्टॉक, डिविडेंड भी दे रही कंपनी

कंपनी के तिमाही नतीजे कैसे रहे?

रेलटेल ने पहली तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। अप्रैल से जून 2025 के दौरान रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel Corporation of India Ltd) का नेट प्रॉफिट 66 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 36 प्रतिशत बढ़ा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 48.60 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, रेवन्यू (ऑपरेशन्स) पहली तिमाही में 743.80 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर 33.20 प्रतिशत रेवन्यू बढ़ा है।

EBITDA का कंपनी का 28 प्रतिशत बढ़ा है। जून क्वार्टर में यह 133 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 104 करोड़ रुपये रहा है।

ये भी पढ़ें:3 महीने में किया पैसा डबल, आज 15% चढ़ा शेयर, भाव ₹200 से कम

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

शुक्रवार को रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयर 3.68 प्रतिशत की गिरावट के बाद 353.70 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते 3 महीने के दौरान इस स्टॉक की कीमतों में 19 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, इसके बाद भी एक साल में यह स्टॉक 28 प्रतिशत टूटा है। इसके बाद भी 2 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 100 प्रतिशत चढ़ा है।

इसी महीने एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी कंपनी

रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर इसी महीने एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 85 पैसे का डिविडेंड देने का फैसला किया है। बता दें, कंपनी के शेयर 13 अगस्त को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया