धनबाद.
जिले में बारिश का दौर जारी है. शुक्रवार की सुबह बारिश होने के बाद दोपहर 12 बजे से फिर बारिश शुरू हो गयी. इस दौरान करीब दो घंटे तक बारिश होती रही. कहीं झमाझम तो कहीं हल्की बारिश रिकॉर्ड की गयी. बारिश थमने के बाद भी बादल छाये रहे. वहीं शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी बारिश की संभावना है.
चौथे दिन भी जिले में हुई सबसे अधिक बारिश
इस साल जिले में बारिश ने रिकॉर्ड बनाया है. लगातार चौथे दिन भी राज्य में सबसे अधिक बारिश धनबाद जिले में रिकॉर्ड की गयी. गुरुवार को अपराह्न एक बजे से शुक्रवार को अपराह्न एक बजे तक पूर्वी टुंडी में 96 एमएम बारिश हुई. वहीं पुटकी में 92.2, मैथन में 46.6, करमाटांड़ में 24.6, सिंदरी में 23.5, गोविंदपुर में 16.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी.
913.6 एमएम बारिश हुई
मौसम विभाग की मानें तो एक जून से एक अगस्त तक जिले में 913.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. इस अवधि में सामान्य वर्षापात 539.3 एमएम की तुलना 69 प्रतिशत अधिक हुई.
इस कारण हो रही बारिश
मानसून की ट्रफ लाइन अब श्री गंगानगर, रोहतक, शाहजहांपुर, गोरखपुर, दरभंगा, शांतिनिकेतन, कैनिंग से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की उत्तर-पूर्वी खाड़ी तक पहुंच रही है. दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर बना ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण अब पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर स्थित है. वहीं उत्तरी गंगीय पश्चिम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश पर बना ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण अब उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और आसपास के क्षेत्रों पर स्थित है. ऐसे में झारखंड में बादल आ रहे हैं. इनके मजबूत होने पर बारिश हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है