होम राजनीति Bihar New Voter List: सीमांचल में ताबड़तोड़ कटे हैं नाम… चेक करें अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार का हाल

Bihar New Voter List: सीमांचल में ताबड़तोड़ कटे हैं नाम… चेक करें अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार का हाल

द्वारा

Last Updated:

Bihar New Voter List: चुनाव आयोग ने बिहार में SIR के बाद नए मतदाता सूची की ड्राफ्ट कॉली जारी कर दी है. जिसमें 65 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम कट गए हैं. सीमांचल की बात करें तो अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार ज…और पढ़ें

नए वोटर लिस्ट में सीमांचल से ताबड़तोड़ नाम काटे गए हैं.
New Voter List: चुनाव आयोग ने शुक्रवार 1 अगस्त को मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) के बाद बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी है. इस नई सूची में मतदाताओं की संख्या में भारी कमी देखने को मिली है. पहले राज्य में कुल 7.89 करोड़ मतदाता थे, जो SIR प्रक्रिया के बाद घटकर 7.24 करोड़ रह गए हैं. इसका मतलब है कि करीब 65.64 लाख मतदाताओं के नाम काटे गए हैं. आंकड़ों के अनुसार, सीमांचल के जिलों में भी ताबड़तोड़ नाम काटे गए हैं.

अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार से कटे कितने नाम
इनमें पूर्णिया में 2.73 लाख, कटिहार में 1.84 लाख, अररिया में 1.58 लाख और किशनगंज में 1.45 लाख मतदाताओं के नाम नए वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं. चुनाव आयोग ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को इस नई सूची की प्रतियां सौंप दी हैं. हालांकि चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि अगर किसी योग्य मतदाता का नाम गलती से कट गया है, तो वह 1 सितंबर तक अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकता है. इस अवधि में नए मतदाता भी अपना नाम जुड़वा सकेंगे. इस प्रक्रिया का उद्देश्य एक स्वच्छ और त्रुटिहीन मतदाता सूची तैयार करना है.

जिले का नाम पुराने मतदाता सूची में वोटरों की संख्या नए मतदाता सूची में वोटरों की संख्या SIR के बाद कटे नामों की संख्या
अररिया 20,82,486 19,24,414 1,58,072
किशनगंज 12,31,910 10,86,242 1,45,668
पूर्णिया 22,68,431 19,94,511 2,73,920
कटिहार 22,29,063 20,44,809 1,84,254
नए वोटर लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
अगर आप वोटर लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं तो चुनाव आयोग ने इसके लिए एक लिंक जारी किया है. इस लिंक पर क्लिक करके आप आसानी से अपनी जानकारी चेक कर सकते हैं. लिंक खोलने पर एक पेज खुलेगा, जहां चार अलग-अलग ऑप्शन दिए गए हैं. वहां आपको सबसे पहले राज्य में ‘बिहार’ चुनना होगा, फिर अपने जिले और विधानसभा क्षेत्र का नाम सिलेक्ट करें.

  • इसके बाद भाषा का चुनाव करना होगा — हिंदी या अंग्रेज़ी.
  • फिर आपको वोटर लिस्ट की कैटेगरी चुननी होगी, जिसमें तीन विकल्प मिलते हैं:
  • ड्राफ्ट रोल
  • फाइनल रोल
  • SIR ड्राफ्ट
  • इनमें से सही विकल्प चुनने के बाद, आप अपने बूथ के हिसाब से अपना नाम वोटर लिस्ट में देख सकते हैं.
  • homebihar

    सीमांचल में ताबड़तोड़ कटे हैं नाम… चेक करें अररिया, किशनगंज, पूर्णिया का हाल

    आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

    एक टिप्पणी छोड़ें

    संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

    सच्ची आवाज़

    © कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया