Last Updated:
Bihar New Voter List: चुनाव आयोग ने 1 अगस्त को नई वोटर लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें 65.64 लाख वोटरों के नाम कटे हैं. लेकिन शिवहर और अरवल के आंकड़े चौकाने वाले हैं. यहां सबसे कम वोटरों के नाम काटे गए हैं.
हाइलाइट्स
- शिवहर और अरवल में सबसे कम वोटरों के नाम कटे हैं
- बिहार में 65.64 लाख वोटरों के नाम कटे गए हैं
- 1 सितंबर तक नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं
1 सितंबर तक जुड़वा सकते नाम
चुनाव आयोग द्वारा जारी नए वोटर लिस्ट में शिवहर में करीब 28,000 तो अरवल में 30,000 वोटरों के नाम कटे हैं. वहीं, सबसे अधिक पटना में 3.95 लाख, इसके बाद मधुबनी में 3.52 लाख, पूर्वी चंपारण में 3.16 लाख और गोपालगंज में 3.10 लाख मतदाओं के नाम कटे हैं. हालांकि चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि अगर किसी योग्य मतदाता का नाम गलती से कट गया है, तो वह 1 सितंबर तक अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकता है. इस अवधि में नए मतदाता भी अपना नाम जुड़वा सकेंगे.
जिले का नाम | पुराने मतदाता सूची में वोटरों की संख्या | नए मतदाता सूची में वोटरों की संख्या | SIR के बाद कटे नामों की संख्या |
शिवहर | 3,24,095 | 2,95,929 | 28,166 |
अरवल | 5,41,748 | 5,11,568 | 30,180 |
अगर आप वोटर लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं तो चुनाव आयोग ने इसके लिए एक लिंक जारी किया है. इस लिंक पर क्लिक करके आप आसानी से अपनी जानकारी चेक कर सकते हैं. लिंक खोलने पर एक पेज खुलेगा, जहां चार अलग-अलग ऑप्शन दिए गए हैं. वहां आपको सबसे पहले राज्य में ‘बिहार’ चुनना होगा, फिर अपने जिले और विधानसभा क्षेत्र का नाम सिलेक्ट करें.