होम बिज़नेस after stock market closed ITC Q1 Results announced 4912 crore rupee net profit बाजार बंद होने के बाद इस दिग्गज कंपनी का रिजल्ट आया सामने, सुस्त शेयरों ने बदली चाल, बढ़ा भाव, Business Hindi News

after stock market closed ITC Q1 Results announced 4912 crore rupee net profit बाजार बंद होने के बाद इस दिग्गज कंपनी का रिजल्ट आया सामने, सुस्त शेयरों ने बदली चाल, बढ़ा भाव, Business Hindi News

द्वारा

ITC Q1 Results: शुक्रवार को बाजार के बंद होने के बाद आईटीसी ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से दी जानकारी के अनुसार अप्रैल से जून 2025 के दौरान नेट प्रॉफिट 4912 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 4874 करोड़ रुपये रहा।

Tarun Pratap Singh मिंटSat, 2 Aug 2025 08:07 AM

ITC Q1 Results: शुक्रवार को बाजार के बंद होने के बाद आईटीसी ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से दी जानकारी के अनुसार अप्रैल से जून 2025 के दौरान नेट प्रॉफिट 4912 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 4874 करोड़ रुपये रहा। था कंपनी का रेवन्यू (ऑपरेशन्स) 20,911 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर देखें तो आईटीसी का रेवन्यू 15 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, एक साल पहले इसी पीरियड में आईटीसी का रेवन्यू 18,266 करोड़ रुपये रहा था।

भले ही शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन आईटीसी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। शुक्रवार को बाजार के बंद होने के समय पर आईटीसी लिमिटेड के शेयर 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 416.50 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें:3 महीने में किया पैसा डबल, आज 15% चढ़ा शेयर, भाव ₹200 से कम

कितना रहा EBITDA

आईटीसी लिमिटेड का EBITDA सालाना आधार पर 3 प्रतिशत की तेजी के साथ 6261 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, प्रॉफिट (टैक्स भुगतान) 6545 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर प्रॉफिट 1.9 प्रतिशत बढ़ा है। एफएमसीजी सेगमेंट का योगदान 5543 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, सिगरेट डिविजन में 3.7 प्रतिशत के इजाफे के साथ 5145 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, नॉन सिगरेट एफएमसीजी बिजनेस 16.5 प्रतिशत की गिरावट के बाद 397 करोड़ रुपये रहा था।

ये भी पढ़ें:110 रुपये पर लिस्ट हुआ यह सस्ता IPO, निवेशकों को पहले दिन ही मिला 30% का फायदा

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

बीते 6 महीने के दौरान यह स्टॉक 9.94 प्रतिशत गिरा है। वहीं, एक साल में आईटीसी लिमिटेड के शेयरों का भाव 10 प्रतिशत से अधिक टूट चुका है। कंपनी का 52 वीक हाई 500.01 रुपये और 52 वीक लो लेवल 391.50 रुपये है। बता दें, कंपनी का शेयर 2 साल में 5 प्रतिशत से अधिक टूट चुका है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया