होम विदेश रूस ने बना ली सबसे खतरनाक मिसाइल, पुतिन के ऐलान से क्यों टेंशन में यूरोप-अमेरिका

रूस ने बना ली सबसे खतरनाक मिसाइल, पुतिन के ऐलान से क्यों टेंशन में यूरोप-अमेरिका

द्वारा

पुतिन ने ऐलान किया है कि ओरशेनिक हाइपरसोनिक मिसाइलें सेना को सौंप दी गई हैं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने ओरेशनिक हाइपरसोनिक मिसाइल बनाने का ऐलान किया है. यूक्रेन के साथ युद्ध पर एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पुतिन ने दावा किया कि यह मिसाइलें रूसी सेना के पास भी पहुंच चुकी हैं. इससे पहले पिछले साल ही नवंबर में रूस ने यूक्रेन के एक सैन्य कारखाने पर हमला करके इस हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया था. पुतिन का यह ऐलान यूरोप और अमेरिका के लिए टेंशन की वजह बन गया है, इसकी रेंज इतनी है कि एक ही झटके में यूरोप और अमेरिका को निशाना बना सकती है.

पुतिन ने शुक्रवार को यूक्रेन में सैन्य अभियान पर मीडिया से बातचीत की और इस मिसाइल को सेना को दिए जाने की बात कही. पिछले साल ही पुतिन ने बड़े पैमाने पर इस हाइपरसोनिक मिसाइल के उत्पादन का आदेश दिया था. पुतिन ने बताया कि ओरेशनिक मिसाइल का निर्माण पूरा हो चुका है. पुतिन ने ये भी बताया कि बेलारूस को ओरेशनिक मिसाइलों की आपूर्ति का मुद्दा भी इस साल के अंत तक सुलझ जाने की संभावना है. उन्होंने आगे कहा कि दोनों देशों के विशेषज्ञ अब इस प्रणाली की भविष्य में तैनाती के लिए स्थिति तैयार करने पर काम कर रहे हैं.

कितनी खतरनाक है ओरेशनिक हाइपरसोनिक मिसाइल

ओरेशनिक एक अत्याधुनिक रूसी हाइपरसोनिक मिसाइल है, यह मैक 10 की स्पीड के साथ मध्यम दूरी की मिसाइल है. इसकी गति तकरीबन 12300 किमी प्रति घंटा है. अगर रेंज की बात करें तो यह 1 हजार से 5500 किमी दूर तक मार सकती है, यानी यह एक झटके में ही यूरोप और पश्चिमी अमेरिका तक पहुंचने में सक्षम है. यह अपने साथ परमाणु वॉरहेड्स ले जा सकती है.

रडार से बच निकलने में माहिर

ओरेशनिक को पारंपरिक रडार और एयर डिफेंस सिस्टम जैसे THAAD, Aegis, SM-3 ब्लॉक-2A सिस्टम से बच सकती है. यह ऊपरी वायुमंडल में उड़ती है. हालांकि कुछ एक्सपर्ट ऐसा मानते हैं कि SM‑3, Aegis Ashore, Arrow‑3 जैसे एयर डिफेंस सिस्टम आंशिक तौर पर इसे इंटरसेप्ट कर सकते हैं. जून 2025 में एक बार फिर रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने इसका उत्पादन बढ़ाने का ऐलान किया था. एपी न्यूज के मुताबिक इस मिसाइल को भी बेलारूस में तैनाती की जाएगी, हालांकि इस पर फाइनल सहमति नहीं बनी है.

यूक्रेन में आगे बढ़ रही रूस की सेना

पुतिन ने ये भी ऐलान किया कि रूसी सेना यूक्रेन में आगे बढ़ रही है.डोनेट्स्क और लुगांस्क के साथ ही अब जापोरोज़े और खेरसॉन क्षेत्र भी इसमें शामिल है. राष्ट्रपति ने सेना की इस सफलता का श्रेय रूस के सैनिकों के साहस और वीरता को दिया. पुतिन ने डोनेट्स्क क्षेत्र में यूक्रेन के महत्वपूर्ण गढ़ चासोव यार को मुक्त कराए जाने पर कहा कि रूस सिर्फ अपना क्षेत्र वापस ले रहा है, विदेशी क्षेत्र पर कब्जा नहीं कर रहा.

मॉस्को हमेशा बातचीत के लिए तैयार है

पुतिन ने कहा कि मॉस्को हमेशा बातचीत के लिए तैयार है, यह महत्वपूर्ण होती है खासकर जब शांति की इच्छा पर आधारित हो. RT की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले माह रूस और यूक्रेन के बीच तुर्की के इस्तांबुल में सीधी बातचीत हुई थी. इस तीसरी दौर की बातचीत में दोनों पक्ष युद्धबंदी ओर शहीद सैनिकों व नागरिकों के शवों की अदला बदली पर सहमत हुए थे. रूस ने राजनीतिक, मानवीय और सैन्य मुद्दों को सुलझाने के लिए तीन ऑनलाइन कार्य समूहों के गठन का भी प्रस्ताव रखा.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया