होम विदेश रूस को घेरने निकलीं अमेरिकन सबमरीन, मेदवेदेव के बयान पर भड़के ट्रंप का आदेश

रूस को घेरने निकलीं अमेरिकन सबमरीन, मेदवेदेव के बयान पर भड़के ट्रंप का आदेश

द्वारा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर दो परमाणु सबमरीन रूस को घेरने के लिए निकल पड़ी हैं. ये सबमरीन कहां तैनात होंगी इसका खुलासा नहीं किया गया है. ट्रंप ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि ट्रंप रूस की सुरक्षा परिषद के सदस्य दिमित्रीमेदवेदेव के बयान पर नाराज थे.

ट्रंप ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा किमैंने दो परमाणु पनडुब्बियों को तैनात करने का आदेश दिए है ताकि अगर ये मूर्खतापूर्ण और भड़काऊ बयान है तो इससे निपटा जा सके. ट्रंप ने ये भी लिखा कि शब्द महत्वपूर्ण होते हैं अक्सर इनसे अनेपक्षित परिणाम आ सकते हैं, मुझे आशा है कि ये बयान उन उदाहरणों में से एक नहीं होगा.

ट्रंप ने पुतिन को पहले ही दे दिया है समय

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को ट्रंप ने यूक्रेन में सीजफायर के लिए 10 दिन का वक्त दिया था, जिसमें अब एक सप्ताह से कम का समय बाकी है. ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर पुतिन न माने तो उन्हें और ज्यादा अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा. दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति अपने रूसी समकक्ष द्वारा यूक्रेन में शांति प्रयासों में शामिल होने से इंकार करने से निराश हैं. उन्होंने शिकायत की है कि दोनों नेताओं के बीच अच्छी बातचीत तो होती है, लेकिन मास्को यूक्रेन पर हमला जारी रखता है.

ट्रंप के बयान पर मेदवेदेव ने दिया था बयान

ट्रंप ने एक दिन पहले ही भारत और रूस पर निशाना साधते हुए कहा था कि रूस और भारत मिलकर अपनी डेड इकॉनॉमी को और तबाह कर सकते हैं. इसके आगे ट्रंप ने कहा था कि रूस और अमेरिका एक साथ कोई व्यापार नहीं करते आइए इसे ऐसे ही रहने देते हैं. इसके बाद उन्होंने मेदवेदेव पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर पूर्व राष्ट्रपति अगर ये सोचते हैं कि वे अभी भी राष्ट्रपति हैं तो उन्हें अपने शब्दों में ध्यान देने की जरूरत है.

मेदवेदेव ने दी थी डेड हैंड की धमकी

ट्रंप के बयान के बाद मेदवेदेव ने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा था कि जहां तक भारत और रूस की डेकॉनॉमी का सवाल है तो ट्रंप को अपने यहां की वॉकिंग डेड जैसी फिल्मों को याद करना चाहिए. उन्हें डेड हैंड को भी याद रखना चाहिए कि ये कितना खतरनाक हो सकता है.

क्या हैं डेड हैंड, जिसके जिक्र से इतना भड़क उठे ट्रंप

ट्रंप के बयान पर मेदवेदेव ने जवाब देते हुए डेड हैंड का जिक्र किया. दरअसल यह एक ऐसी व्यवस्था है जिसे सोवियत संघ ने कोल्ड वॉर के समय बनाया था. यह एक स्वचालित प्रणाली थी, यह सोवियत संघ पर हमला होने की सूरत में अपने आप एक्टिव हो जाती थी और जवाबी परमाणु हमला कर देती थी. ऐसे में मेदवेदेव का बयान ट्रंप को शीत युद्ध के समय की याद दिलाने वाला माना जा रहा है. अब ट्रंप के इस बयान पर रिएक्शन के बाद ये तय हो गया है कि दोनों देशों के बीच तनाव अब और बढ़ेगा. ट्रंप के दो परमाणु सबमरीन तैनात करने का आदेश इसी तनाव का अगला क्रम माना जा रहा है.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया