Shravani Mela: श्रावणी मेले में रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा धाम पहुंच रहे हैं. इनमें से अधिकांश सुगम यात्रा के लिए ट्रेन को प्राथमिकता दे रहे हैं. इसी कारण श्रावणी मेले में रेलवे की आय में भी वृद्धि देखने को मिल रही है. रेलवे की ओर से यात्रियों व कांवरियों की सुविधा के लिए कई मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. साथ ही इन स्टेशनों पर यात्रियों व कांवरियों के लिए कई प्रकार की सुविधाएं मुहैया करायी गयी हैं.
8.82 करोड़ से अधिक की आय
मेला क्षेत्र के स्टेशनों जसीडीह, बैद्यनाथधाम, देवघर, बासुकिनाथ स्टेशन से पिछले 20 दिनों में रेलवे को 8.82 करोड़ से अधिक की आय हुई है. रेलवे से मिली जानकारी अनुसार श्रावणी मेले के 20 दिन की समाप्ति के बाद यात्रियों की आवाजाही में 22,27 प्रतिशत और आय में 16.23 प्रतिशत वृद्धि हुई है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
11 दिनों में हुई थी 3 करोड़ 79 लाख की आय
मालूम हो इससे पूर्व श्रावणी मेले की दूसरी सोमवारी के बाद और मेला के 11 दिन बीत जाने के बाद यात्रियों की आवाजाही में 13.79 प्रतिशत और आय में 07.95 प्रतिशत वृद्धि हुई थी. 11 दिनों में चारों स्टेशन से 5,50,088 यात्रियों का आवागमन हुआ, जिससे रेलवे को 3,79,25,423 की आय हुई थी.
बीते साल हुई थी 7.59 करोड़ की आय
रेलवे से मिली जानकारी अनुसार, जसीडीह, देवघर, बैद्यनाथधाम और बासुकिनाथ स्टेशन में बीते साल 2024 में श्रावणी मेला के 20 दिनों में 9,38,204 कांवरियों व यात्रियों का आवागमन हुआ था, इससे रेलवे को 7,59,40,755 रुपये की आय हुई थी. वहीं इस साल 2025 में मेले के 20 दिनों के बाद इन चारों स्टेशन से 11,47,173 यात्रियों व कांवरियों ने ट्रेन से यात्रा की, जिससे रेलवे को 8,82,67,725 की आय हुई है.
इसे भी पढ़ें
Maiya Samman Yojana: रक्षा बंधन से पहले महिलाओं को बड़ी सौगात, खाते में आने लगे 2500 रुपये
पिता शिबू सोरेन के स्वास्थ्य पर सीएम ने दिया बड़ा अपडेट, कहा ब्रेन स्ट्रोक के बाद अचानक…
VIDEO: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के स्वागत में दुल्हन-सा सजा धनबाद, हर कोना चमक उठा