होम बिज़नेस Transformers and Rectifiers Shares jumped over 10000 percent in 5 year now Company profit more than tripled पांच साल में 10000% की तूफानी तेजी, तीन गुना से ज्यादा बढ़ा मल्टीबैगर कंपनी का मुनाफा, Business Hindi News

Transformers and Rectifiers Shares jumped over 10000 percent in 5 year now Company profit more than tripled पांच साल में 10000% की तूफानी तेजी, तीन गुना से ज्यादा बढ़ा मल्टीबैगर कंपनी का मुनाफा, Business Hindi News

द्वारा

मल्टीबैगर स्टॉक ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स ने पिछले 5 साल में शेयरधारकों को 10000% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़ा है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Aug 2025 05:05 PM

मल्टीबैगर स्टॉक ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स ने पांच साल में शेयरधारकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को BSE में उछाल के साथ 515.35 रुपये पर बंद हुए हैं। ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स के शेयरों ने शुक्रवार को कारोबार के दौरान 535.75 रुपये के हाई लेवल को भी छुआ। पिछले पांच साल में कंपनी के शेयरों में 10000 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 650.23 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 299 रुपये है।

तीन गुना से ज्यादा बढ़ा है कंपनी का मुनाफा
मल्टीबैगर कंपनी ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में तीन गुना से ज्यादा बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 67 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स को 20 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। अदर इनकम में आए तेज उछाल ने मुनाफे को सपोर्ट किया है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की अदर इनकम 20 करोड़ रुपये रही है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 4 करोड़ रुपये थी। अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंपनी का इबिट्डा दोगुना से ज्यादा बढ़कर 88.3 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 42.3 करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स का रेवेन्यू 64.4 पर्सेंट बढ़कर 529.3 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 322 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें:ट्रंप की चालबाजी, बांग्लादेश पर घटा दिया टैरिफ, इन भारतीय कंपनियों के शेयर टूटे

5 साल में 10000% से ज्यादा उछले हैं कंपनी के शेयर
ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स के शेयर पिछले पांच साल में 10085 पर्सेंट उछल गए हैं। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर इस अवधि में 5.06 रुपये से बढ़कर 515.35 रुपये पर जा पहुंचे हैं। अगर पिछले चार साल की बात करें तो कंपनी के शेयरों में 3051 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। पिछले तीन साल में कंपनी के शेयर 3430 पर्सेंट उछल गए हैं। पिछले दो साल में ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स के शेयरों में 1060 पर्सेंट की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। हालांकि, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में सिर्फ 40 पर्सेंट की तेजी आई है।

ये भी पढ़ें:टॉप अफसर ने दिया इस्तीफा, शेयर बेचने की लग गई होड़, 17% से ज्यादा लुढ़क गया दाम

बोनस शेयर का भी तोहफा दे चुकी है कंपनी
ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर का भी तोहफा दे चुकी है। कंपनी ने जून 2013 में 1:9 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर 9 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। कंपनी ने फरवरी 2025 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। यानी, मल्टीबैगर कंपनी ने हर शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटा।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया