आकाशीय बिजली का बना नया विश्व रिकॉर्ड,
आठ साल पहले टेक्सास से कंसास तक आकाश को जमगमाने वाली बिजली ने नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. अक्टूबर 2017 में टेक्सास से लेकर कंसास तक आकाश को जगमगाने वाली विशाल बिजली की चमक ने दुनिया की सबसे लंबी आकाशीय बिजली के रूप में रिकार्ड दर्ज कराया. यह आकाशीय बिजली उत्तरी अमेरिका के विशाल मैदानों में 829 किलोमीटर तक फैली हुई थी.
हालांकि, यह घटना आठ साल पहले हुई थी, लेकिन इसकी खोज की घोषणा विश्व मौसम संगठन ने गुरुवार को की. इस रिकॉर्ड तोड़ने वाली विशाल चमक ने पिछले रिकॉर्ड को 61 किलोमीटर तक पीछे छोड़ दिया. क्योंकि इससे पहले 2020 में टेक्सास, लुइसियाना और मिसिसिपी में फैली मेगाफ्लैश ने 768 किमी तक सबसे लंबी दूरी तय करने का रिकॉर्ड बनाया था.
नई उपग्रह तकनीक का किया इस्तेमाल
साइंस अलर्ट के अनुसार, शोधकर्ताओं ने पृथ्वी की सतह से 22,236 मील ऊपर परिक्रमा करने वाले GOES ईस्ट मौसम उपग्रह के डेटा का उपयोग करके इस विशाल बिजली का पता लगाया. इस उपग्रह तकनीक ने वैज्ञानिकों को इस विशाल आकाशीय चमक को ट्रैक करने में सक्षम बनाया, जो हमारी पारंपरिक जमीनी बिजली पहचान नेटवर्क के जरिए किसी भी हाल में संभव नहीं हो पाता. यह नेटवर्क केवल जमीनी हमलों का पता लगता सकते है, इस नेटवर्क के जरिए इतनी विशाल बिजली के बारे में पता लगाना संभव नहीं है.
इस तरह की बिजली को कहते हैं मेगाफ्लैश
विश्व मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि इस तरह की बिजली को ‘मेगाफ्लैश’ कहते हैं. विश्व मौसम संगठन के रैंडल सर्वेनी कहते है कि यह नया रिकॉर्ड प्रकृति की अविश्वसनीय शक्ति को दर्शाता है. उन्होंने बताया कि बिजली जैसी घटनाओं के रिकॉर्ड का मूल्यांकन करना और पर्यावरण की चरम स्थितियों को मापना यह दर्शाता है कि देश ने वैज्ञानिक रूप से काफी प्रगति की है. उन्होंने कहा कि भविष्य में इससे भी बड़ी घटनाएं दर्ज की जाने की संभावना है, क्योंकि जैसे-जैसे उच्च गुणवत्ता वाले आंकड़े मिलते जाएंगे, वैज्ञानिक और भी अधिक सटीकता से इन घटनाओं का अवलोकन कर पाएंगे.
इससे पहले 2020 में टेक्सास, लुइसियाना और मिसिसिपी में फैली मेगाफ्लैश ने सबसे लंबी दूरी तय करने का रिकॉर्ड बनाया था. यह मेगाफ्लैश 768 किलोमीटर तक फैली थी. अभी तक इसे दुनिया की सबसे लंबी आकाशीय बिजली माना जाता था, लेकिन विश्व मौसम संगठन ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि 2017 की आकाशीय बिजली ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है.