होम बिज़नेस lpg price upi rules trading hours other financial Changes from 1 august know here LPG की कीमत से UPI-ट्रेडिंग टाइमिंग तक…एक अगस्त से क्या कुछ बदल रहा, जानें, Business Hindi News

lpg price upi rules trading hours other financial Changes from 1 august know here LPG की कीमत से UPI-ट्रेडिंग टाइमिंग तक…एक अगस्त से क्या कुछ बदल रहा, जानें, Business Hindi News

द्वारा

Financial Changes from 1 August: शुक्रवार यानी एक अगस्त से कई नियम बदल रहे हैं। उदाहरण के लिए एलपीजी सिलेंडर के दाम पर फैसला होगा तो यूपीआई के नियमों में भी बदलाव होंगे। आइए विस्तान से इन बदलाव के बारे में जान लेते हैं।

Financial Changes from 1 August: नए महीने में आम लोगों की जेब से जुड़े कई बदलाव होने वाले हैं। उदाहरण के लिए एलपीजी सिलेंडर के दाम पर फैसला होगा तो यूपीआई के नियमों में भी बदलाव होंगे। आइए सिलसिलेवार जान लेते हैं कि शुक्रवार यानी एक अगस्त से क्या कुछ बदल रहा है।

यूपीआई के नियम

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) 1 अगस्त, 2025 से यूपीआई में कई बदलाव लागू करने जा रहा है। एनपीसीआई ने अप्रैल में एक सर्कुलर जारी कर यूजर्स को सूचित किया था कि उसने यूपीआई ट्रांजैक्शन के प्रतिक्रिया समय को कम करने के लिए कुछ बदलावों की योजना बनाई है। इसमें बैलेंस चेक लिमिट प्रतिदिन 50 की गई है। ऑटो-पे ट्रांजैक्शन केवल नॉन-पीक आवर के दौरान ही प्रोसेस किए जाएंगे। बैंकों को हर लेनदेन के साथ बैलेंस अपडेट भेजना अनिवार्य होगा, ताकि यूजर्स को हर बार मैन्युअल रूप से जांच न करनी पड़े।

एलपीजी सिलेंडर के दाम

एक अगस्त से एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव हो सकता है। दरअसल, हर महीने की एक तारीख को सिलेंडर के दाम पर तेल कंपनियां फैसला लेती हैं। इसके अलावा विमान के फ्यूल पर भी फैसला आएगा।

ट्रेडिंग टाइमिंग में बदलाव

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 1 जुलाई, 2025 से कॉल मनी, मार्केट रेपो और ट्राई-पार्टी रेपो (TREPs) बाजारों के कारोबारी घंटों में विस्तार की घोषणा की है। यह दो चरणों में प्रभावी होगा। मार्केट रेपो और TREPs के लिए कारोबारी घंटे 1 अगस्त, 2025 से शाम 4:00 बजे तक बढ़ा दिए जाएंगे। नया समय सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक है।

क्रेडिट लाइनों के लिए UPI दिशानिर्देश

10 जुलाई, 2025 को जारी NPCI सर्कुलर के अनुसार यूजर्स को 31 अगस्त से FD, शेयर, बॉन्ड, सोना, संपत्ति, व्यक्तिगत/व्यावसायिक ऋण आदि द्वारा समर्थित पूर्व-स्वीकृत क्रेडिट लाइनों (ऋण/ओवरड्राफ्ट) को UPI से जोड़ने की अनुमति होगी।

RBI MPC बैठक

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की अगली बैठक 4 से 6 अगस्त तक निर्धारित है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की जाएंगी, जिनमें रेपो दर में बदलाव भी हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो होम या कार लोन की ईएमआई सस्ती हो जाएगी।

– अगस्त में एसबीआई कई को-ब्रांडेड कार्डों पर उपलब्ध फ्री हवाई दुर्घटना बीमा कवर को बंद कर देगा।

-निजी वाहन मालिकों के लिए एक नया फास्टैग सालाना पास पेश किया जा रहा है। बीते दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया था कि 3,000 रुपये देकर या तो 200 टोल ट्रांजैक्शन तक या फिर एक साल तक इस पास का इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह अनिवार्य नहीं बल्कि वैकल्पिक सुविधा है।

– 2 अगस्त 2025 को पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी होने वाली है। पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान किसानों के खातों में 2000 रुपये ट्रांसफर करेंगे। देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को बड़ा फायदा मिलेगा।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया