केन्स टेक्नोलॉजी के शेयर गुरुवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 10% से ज्यादा उछलकर 6282 रुपये पर जा पहुंचे। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 49.96% बढ़कर 74.61 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
मल्टीबैगर कंपनी केन्स टेक्नोलॉजी के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त तेजी आई है। केन्स टेक्नोलॉजी के शेयर गुरुवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 10 पर्सेंट से ज्यादा उछलकर 6282 रुपये पर जा पहुंचे। कंपनी के शेयर कारोबार के आखिर में 6175.10 रुपये पर बंद हुए हैं। केन्स टेक्नोलॉजी के मुनाफे में अच्छी तेजी आई है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 50 पर्सेंट बढ़ा है। साथ ही, कंपनी के मार्जिन में भी जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है।
50% बढ़ा है कंपनी का मुनाफा
केन्स टेक्नोलॉजी इंडिया का कंसॉलिडेटेड मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 49.96 पर्सेंट बढ़कर 74.61 करोड़ रुपये पहुंच गया है। वहीं, पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 33.63 पर्सेंट बढ़कर 673.46 करोड़ रुपये रहा है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में टैक्स भुगतान से पहले कंपनी का मुनाफा 50 पर्सेंट बढ़कर 96.08 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी का इबिट्डा 69 पर्सेंट बढ़कर 113 करोड़ रुपये रहा था। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून 2025 तिमाही में केन्स टेक्नोलॉजी का मार्जिन 350 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 16.8 पर्सेंट पहुंच गया है।
587 रुपये पर आया था कंपनी का आईपीओ
केन्स टेक्नोलॉजी इंडिया का आईपीओ 10 नवंबर 2022 को खुला था और यह 14 नवंबर 2022 तक ओपन रहा। केन्स टेक्नोलॉजी के आईपीओ में शेयर का दाम 587 रुपये था। कंपनी के शेयर 22 नवंबर 2022 को BSE में 775 रुपये पर लिस्ट हुए थे। कंपनी का आईपीओ टोटल 34.16 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 4.1 गुना सब्सक्राइब हुआ था। केन्स टेक्नोलॉजी के शेयर पिछले दो साल में 245 पर्सेंट उछल गए हैं। पिछले एक साल में केन्स टेक्नोलॉजी के शेयरों में 39 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 7824.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 3835 रुपये है।