बजरंग दल के लोगों का आरोप है कि ये धर्मांतरण जबरन और बहला-फुसलाकर किया जा रहा था। इसके बारे में पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। घटना गुढियारी थाना क्षेत्र स्थित मुर्रा भट्टी इलाके की है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से धर्मांतरण का मामला सामने आया है। बजरंग दल के लोगों का आरोप है कि ये धर्मांतरण जबरन और बहला-फुसलाकर किया जा रहा था। इसके बारे में पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। घटना गुढियारी थाना क्षेत्र स्थित मुर्रा भट्टी इलाके की है।
गुढियारी पुलिस के अनुसार शिकायत मिली कि एक मकान में प्रार्थना सभा की आड़ में करीब 60 से 70 लोगों का धर्मांतरण कराने की कोशिश की जा रही है। मामले की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया और पुलिस को सूचना दी।
बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना भुनेश्वर यादव के मकान में चल रही थी। वहां एक प्रार्थना सभा के दौरान दर्जनों लोगों की मौजूदगी पाई गई। बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस सभा के जरिए लोगों का जबरन या बहला-फुसलाकर धर्मांतरण किया जा रहा था। सूचना मिलते ही गुढियारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए मौके से पांच लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
बजरंग दल भारत का एक हिंदू राष्ट्रवादी संगठन है, जो विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा है। इसका गठन 1984 में हुआ था। यह संगठन मुख्य रूप से हिंदू युवाओं को संगठित करने, हिंदू संस्कृति की रक्षा, और ‘घर वापसी’, गौ-रक्षा, लव जिहाद का विरोध जैसे मुद्दों को लेकर चर्चित रहा है।